इन विलेनों को देख हीरो को भी आ जाता था पसीना…

Best Bollywood Villains :

Best Bollywood Villains : बात अगर फिल्मों की हो या फिर रियल लाइफ की जब तक विलन पावरफुल ना हो तब तक हीरो की काबिलियत पर भरोसा नहीं होता. यही कारण है कि बॉलीवुड में शुरू से ही फिल्मों के कलाकारों की चरित्र गढ़ते समय विलेन के किरदार पर काफी गौर किया जाता था.

शुरुआती फिल्मों में विलेन को कुछ अलग दिखाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते थे और उनकी नकारात्मकता को चेहरे से ही दिखाने की कोशिश की जाती थी. आज हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही पुराने विलेंस के बारे में बात करेंगे जिनका चेहरा ही डराने और गुस्सा दिलाने के लिए तैयार किए जाते थे.

हालांकि ये लिस्ट काफ़ी लम्बी बन सकती है इसलिए इनमें उन्हीं नामों को शामिल किया गया है जिन्होंने विलेन का किरदार निभा कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

1. अमजद खान

Best Bollywood Villains : अगर हम बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन की बात कर रहे हैं और इस लिस्ट में गब्बर सिंह (अमजद खान) का नाम नहीं आए तो ये सही नहीं होगा. अमजद खान ने ज्यादा फिल्मों में नकारात्मक रोल नहीं किए हैं लेकिन शोले में निभाया क्या उनका किरदार अमर हो गया.

आज भी यदि छोटे बच्चों को वह पुराना डायलॉग सुनाया जाए तो जिसमें वो कहते हैं कि जब चार चार कोस दूर कोई बच्चा रोता है तो उसकी मां कहती है कि चुप हो जा वरना गब्बर आ जाएगा…. तो वह बच्चा बूरी तरह डर सकता है.

Best Bollywood Villains :
Image Source : Social Media

2. अमरीश पुरी

Best Bollywood Villains : हालांकि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमरीश पुरी का आना चाहिए क्योंकि विलेन के तौर पर अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में एक अलग ही कहानी कही है.

अमरीश पुरी का मुकैंबो का किरदार हो या फिर किसी ठाकुर का वह हर किरदार में काफी खूंखार नजर आए हैं. करीब 2 दशकों तक शायद ही कोई बॉलीवुड का हीरो होगा जिसका सामना अमरीश पुरी से ना हुआ हो.

अमरीश पुरी ने इतना नाम कमा लिया था कि लोग हीरो से ज्यादा तो उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचते थे.

Best Bollywood Villains :
Image Source : Social Media

3. प्रेम चोपड़ा

Best Bollywood Villains : प्रेम चोपड़ा को आप बॉलीवुड के सबसे हैंडसम विलेन का खिताब भी दे सकते हैं. हीरो की पर्सनैलिटी में विलेन का किरदार निभाने की हिम्मत सिर्फ और सिर्फ प्रेम चोपड़ा में थी.

वे काफी सुंदर जरूर नजर आते थे लेकिन उन्होंने भी अपने किरदारों में कुछ इस तरह से प्रदर्शन दिए कि लोगों को उनके चेहरे से नफरत होने लगी थी. कई फिल्मों में प्रेम चोपड़ा ने पॉजिटिव किरदार भी किए हैं लेकिन उन्हें आज भी हमेशा एक विलेन के तौर पर ही याद किया जाता है.

Best Bollywood Villains :
Image Source : Social Media

Must Read : नम्रता मल्ला बिकिनी में दिखाया सुपर बोल्ड लुक, फ़िदा हुए फैन्स

4. डैनी, जीवन

Best Bollywood Villains : जिस तरह बॉलीवुड में हीरो की कोई कमी नहीं रही है उसी तरह ऐसे कई विलन है जिन्होंने अपने दम पर फ़िल्मों में जान डाली है.

जीवन भी उन्हीं विलेन में से एक थे जिनके चेहरे के हाव भाव इस बात को दर्शाने के लिए काफी होते थे कि वह कितने खतरनाक हैं और उनके दिमाग में क्या कुछ खिचड़ी चल रही है. ऐसे ही विलेन डैनी भी थे जिन्होंने बॉलिवुड में सबसे क्रूर विलेन के तौर पर काम किया.

Best Bollywood Villains :
Image Source : Social Media

Must Read :शुभमन गिल ने जीते सबके दिल, तीसरे वनडे में ठोका शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer