बायकॉट से बालीवुड बेहाल, हर फिल्म का वही हाल… अब ‘लाइगर’ की बारी…

Bollywood Boycott latest : इन दिनों बॉलीवुड में लगातार बायकॉट को लेकर चर्चा हो रही है. कलाकार इससे परेशान भी हो रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैॆ जो इससे परेशान होकर जनता पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी ये सिलसिला थमने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है. अब ताजा मामला फिल्म लाउगर के एक्टर विजय देवरकोंडा से जुड़ा हुआ है. आमिर खान की तारिफ करने और बायकॉट के मामले में खुलकर बोलना उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है. सोशल मीडिया में लोग अब उनके खिलाफ भी पोस्ट कर रहे हैं इसके साथ ही #BoycottLiagervijay भी ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि ये इस महीने रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है जिसे लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग उम्मीदें बनाए हुए थे. इसके पहले अक्षय कुमार और आमिर खान की रक्षाबंधन के साथ लाल सिंह चड्ढा के साथ भी कुछ ऐसा ही व्यवहार किया जा चुका है.

Bollywood Boycott latest : बात करें विजय की तो वो लाइगर से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं और ये फिल्म इसी महीने की 15 तारीख को सिनेमाघर में रिलीड की जाएगी. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब उनसे बायकॉट को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने खुलकर अपनी राय साझा कर दी. उन्होंने कहा कि जब आप किसी एक फिल्म का विरोध करते हैं तो उस फिल्म से जुड़े कई परिवारों की आर्थिक स्थिति पर सवाल खड़े होने शुरू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक फिल्म को बनाने के लिए सिर्फ एक्टर की ही जरूरत नहीं होती बल्लक इससे हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ होता है. इसके साथ ही विजय ने ये भी समझाने की कोशिश की कि यदि फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं भी करती है तो इसका असर आमिर खान से ज्यादा उनके साथ काम करने वाले लोगों पर पड़ेगा.

Must Read : उर्फी जावेद ने तन सजाएं पत्थर, लोग बोले- इसे पत्थर से ही मारो..

 

Bollywood Boycott latest : विजय के इस बयान के बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भी बायकॉट अभियान खोल दिया. लोगोंं को आमिर की फिल्म और बायकॉट के तरीके से इतनी आपत्ती हुई कि ट्वीटर पर #BoycottLiagervijay ट्रेंड करने लगा. दूसरी और लोगों ने इसके पीछे एक से एक तर्क भी देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म को भी करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है, आप सब जानते हैं कि वो हिंदी भाषा और हमारे कल्चर का मजाक बनाने में कितना आगे है, ऐेसे में हम सबको मिलकर उसकी फिल्म लाइगर का भी बायकॉट करना चाहिए. बता दें कि दो दिनों पहले भी विजय टेबल पर पांव रखकर मीडिया से बात करने को लेकर चर्चा में थे. हालांकि उन्होंने बाद में इस संबंध में पूरी बात एक वीडियो शेयर कर बताई थी जिसके बाद मामला ठंडा पड़ गया था.

Must Read : फिर चला अंजलि अरोड़ा का जादू, दूसरा VIDEO हुआ VIRAL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer