रिलीज से पहले ही विवादों में आई ‘लाइगर’, विजय से हुई गलती…

Liger

Vijay Deverakonda Controversy : विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अगली अपकमिंग फिल्म लाइगर को लेकर खासा चर्चा में है. साउथ के सुपरस्टार के साथ इस फिल्म में अनन्या पांडेय भी नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी पहली ही रिलीज किया जा चुका है और फिल्म ने काफी लोेकप्रियता भी बतौर ली है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकार भी हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के रिलीज के ठीक पहली विजय के साथ एक विवाद जुड़ गया है जिसकी जोर-शोर से चर्चा हो रही है. दरअसल, प्रमोशन के दौरान जब विजय हैदराबाद पहुंचे तो एक पत्रकार ने इस फिल्म से जुड़े कुछ सवाल उनसे पूछे जिनका जवाब देते हुए विजय ने सामने रखी एक टेबल की उपर अपने पांव रख दिए. बस फिर क्या था..बवाल शुरू हो गया. तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई जिसके बाद फिल्म और कलाकार को निगेटिव पब्लिसिटी का डर सताने लगा.

 

Vijay Deverakonda Controversy : विवाद को बढ़ता देख विजय ने अब सोशल मीडिया के एक वीडियो साझा कर असल स्थिति को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने अपने वीडियो में ये बताने की कोशिश की है कि आखिर उस वक्त वास्तव में हुआ क्या था. बताया गया है कि एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि जब आपकी पहली फिल्म आई थी तो आपसे काफी लंबी और खुलकर बात हुई थी लेकिन अब ऐसा हो नहीं पाया. ऐसे में उसी पत्रकार मित्र को जवाब देते हुए विजय ने उनसे पैर उपर करने को कहा औक खुद भी पांव उपर कर दिए. इसके बाद उन्होंने पत्रकार से कहा कि चलो खुलकर बात करते हैं. विजय के इस रिएकश्न को देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. लेकिन सोशल मीडिया में अलग ही बवाल शुरू हो गया.

Must Read :बॉलीवुड से ज्यादा पसंद आती हैं साउथ एक्ट्रेसेज, तो जान लें कारण …

Vijay Deverakonda Controversy : सोशल मीडिया में लोग कहने लगे कि विजय को काफी घमंड हो गया है और उनकी फिल्म का बायकॉट होना चाहिए. इन दिनों कुछ ऐसा माहौल है कि बायकॉट को लेकर सभी दिग्गज कलाकार डरें हुए हैं. विजय में जब लोगों ने काफी एटिट्यूड होने की बात की तो विजय ने अपने हिसाब से इसका बेस्ट जवाब दिया. उन्होंने इस तस्वीर की सारी सच्चाई एक वीडियो साझा कर बता दी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जब कोई आगे बढ़ता है तो उसे टारगेट किया जाने लगता है. लेकिन अगर हम ईमानदार हैं तो हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है और हम लड़ाई लड़ते रहेंगे… बात तो सही है ‘विजय’ क्योंकि आज के समय में बायकॉट का जो ट्रेंड चल रहा है उसके अनुसार अगर आप सफाई नहीं देते तो आपको काफी महंगा पड़ सकता था…

Must Read :कियारा आडवाणी ने रेड जिम आउटफिट में दिए एक से एक किलर पोज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer