नई दिल्ली | AAP CBI Raid : दिन की शुरूआत से ही आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चर्चाओं में आ गए. इसके पीछे का कारण उनके घ पर पड़ी CBI की रेड थी. मिली जानकारी के अनुसार आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के आवास पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की छापेमारी की गई. इस खबर के फैलने के साथ ही की आप समर्थक नेता और कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज कराने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए. इसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कई समर्थकों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया. उक्त जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से साझा की गई है.
BJP arrested Satyendra Jain
Case did not hold in court
What stayed with mother India are the mohalla clinics that he builtBJP is doing raid on Manish Sisodia house
The case will not hold in court
What will stay with Mother India is education model he nurtured#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/qZh6WGEneW— Kamran (@CitizenKamran) August 19, 2022
AAP CBI Raid : मामले पर प्रकाश डालते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्टी के समर्थक मथुरा रोड पर स्थित सिसोदिया के आवास के निकट आ गए और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया गया और बसों के जरिये वसंत कुंज पुलिस थाने ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली जिले के पुलिस जिले में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसे हर तीन महीने में नवीनीकृत किया जाता है. पुलिस ने बताया कि ‘आप’ की युवा शाखा ने केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के आवास के सामने विरोध का आह्वान किया, जिसके बाद एहतियाती कदम उठाए गए और कई संबंधित सड़कों पर अवरोधक भी लगाये गये है. CBI ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति को बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है.
Today Manish Sisodia was declared the best Education Minister in the world but a CBI team reached his residence to conduct a raid. So, there’ll be a lot of obstacles. It wasn’t easy to appear on the front page of New York Times &bring an Education Revolution in Delhi: CM Kejriwal pic.twitter.com/20cBvzhAvA
— ANI (@ANI) August 19, 2022
Must Read : फिल्मी दिग्गजों ने ऐसे मनाई जन्माष्टमी, महानायक से लेकर …
AAP CBI Raid : इस मामले को लेकर सुबह से ही भाजपा और आप विधायक आमने सामने हैं. दोनों ही पार्टी की ओर से लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आज सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा बयान दिया और इसे बदले की कार्रवाई बताया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज न्यूयॉर्क में मनीष सिसोदिया के तारीफ में एखक आर्टिकल छापा गया है और आज ही यहां CBI की रेड पड़ी है, इस बात को सोचकर हंसी आती है. आप प्रवक्ता संजय सिंह ने भी कहा कि पूरा देश जानता है कि भाजपा कैसे विरोधियों की आवाज दबाती है.
Must Read : एक बार फिर OTT प्लेटफॉर्म पर लौट रहे खिलाड़ी कुमार…