एक बार फिर OTT प्लेटफॉर्म पर लौट रहे खिलाड़ी कुमार…

Akshay in OTT Platform :
मुंबई | Akshay in OTT Platform : बॉलीवुड में खिलाड़ी की उपाधि ले चुके अक्षय कुमार 2 दशकों से ज्यादा समय यहां बीता चुके हैं. पिछले कुछ सालों में कई हिट फिल्म देने वाले अक्की बीते कुछ महीनों से एक अच्छी फिल्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं जिसमें मेगा बजट पृथ्वीराज चौहान और बच्चन पांडेय के साथ ही रक्षा बंधन भी शामिल है. ऐसे में खिलाड़ी कुमार को इंतजार है एक अच्छी फिल्म का जिससे की वे एक बार फिर से अपने ट्रैक पर लौट सकें. हालांकि जैसा कि अक्षय कुमार के बारे में हम सब जानते हैं कि वो एक फिल्म करने के बाद दूसरी करने में ज्यादा समय नहीं लगाते और लगातार काम करते रहते हैं.  इसलिए बॉलवुड में बीते कई सालों से सिर्फ अक्षय कुमार ही ऐसे एक्टर हैं जो साल में 4 फिल्में लेकर दर्शकों के सामने आ जाते हैं. ऐसे में अभी रक्षाबंध को रिलीज हुए 15 दिनों का समय भी नहीं बीता है और अक्की की फिल्म का नया पोस्टर एक बार फिर से  रिलीज कर दिया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

Akshay in OTT Platform : हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार के नए प्रोजेक्ट ‘कठपुतली’ का. इस फिल्म का अब पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. रक्षाबंधन के प्रमोशन के बाद अक्की  अब अपनी नयी फिल्म ‘कठपुतली’ की शूटिंग में जुट गए हैं. अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘कठपुतली’ तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म की शूटिंग मसूरी में चल रही है. फिल्म के पोस्टर में हॉरर का तड़का नजर आ रहा है. अक्की को उम्मीद होगी कि ये फिल्म लोगों को पसंद आए और लगातार फ्लॉप के बाद उनकी पाले में एक हिट फिल्म गिरे. मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि खेल शुरू हो रहा है.
Akshay in OTT Platform : बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.  इस फिल्म को जैकी भगनानी और दिपशिखा देशमुख के फैमिली बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस किया जा रहा है. कठपुतली को रंजीत एम तिवारी निर्देशित कर रहे हैं. ये फिल्म तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता है. इस फिल्म में लीड किरदार एक्टर विष्णु विशाल ने निभाया था. इसके पहले भी अक्षय कंचना के रिमेक में काम कर चुके हैं लेकिन ये फिल्म भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में लोग कठपुतली को कितना प्यार देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer