‘तब्बू मैडम’ अब कहां कोई कलाकार हैं… सभी तो…

Tabu's Latest Statement :

मुंबई | Tabu’s Latest Statement : बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों के बायकॉट पर चल रहे बवाल पर बात करने से कई सितारे बचते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पीछे का कारण भी है क्योंकि जब भी कोई एक्टर इस बारे में कुछ भी बोल रहा है तो लोग सोशल मीडिया में उसी के पीछे पड़ जा रहे हैं. अर्जुन कपूर ने भी हाल में इस बारे में बयान देकर आफत मोल ले ली है. अब लोग उन्हें अलग-अलग तरह से कोस रहे हैं. लेकिन अपने अनुभव को दिखाते हुए अभिनेत्री तब्बू काफी सुलझा हुआ जवाब देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि एक कलाकार को फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने से खुद को दूर रखना चाहिए और हमें इसका तनाव लेना भी नहीं चाहिए. तब्बू ने कहा कि एक कलाकार की काम है कि वो अपने काम में 100 % दे लेकिन फिल्म के हिट होने या फ्लॉप होने पर ज्यादा ध्यान ना दें.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tabu (@tabutiful)


Tabu’s Latest Statement : दरअसल, आज के समय में बड़े एक्टर्स अपनी फिस के साथ ही कमाई में बराबर के से हिस्सेदार होते हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि उनकी कमाई के आंकड़े काफी हद तक इस बात पर निर्भर करते हैं कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं. इसके साथ ही आज के समय में एक और ट्रेंड शुरु हो गया है कि कई कलाकार अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस में फिल्म बनाते हैं. ये और बात होती है कि दिखावे के लिए फिल्म का प्रोड्यूसर एक्टर अपनी पत्नी को दिखा देता है. इस स्थितियों में फिल्मों के ना चलने पर कलाकारों ( व्यपारियों ) को गुस्सा तो आएगा ना तब्बू मैडम….

Must Read : अनन्या पांडे ने मल्टीकलर टॉप और रेड ट्राउजर में दिखाया ग्लैमरस लुक

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tabu (@tabutiful)


Tabu’s Latest Statement : बॉलीवुड में शुरू से बेबाक राय रखने वाली तब्बू ने जो कुछ भी कहा है वो एकदम सही बात है. एक कालाकर को अपने काम और इनाम से मतलब नहीं चाहिए. लेकिन तब्बू ने ये नहीं सोचा कि आज के समय में कोई भी पेशा एक व्यापार बन चुका है. हालांकि इसमें कुछ भी गलत भी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि व्यापारी में आप कलाकारों वाले मोरल नहीं ढ़ुंढ़ सकते हैं. आमिर खान हो या शाहरूख, अक्षय कुमार हों या फिर रीतिक रौशन सभी फिल्मों में फीस के साथ ही प्रोफिट शेयर भीा मांगते हैं. तो बायकॉट या फिर फिल्मों के फ्लॉप होने पर झटका तो लगता ही है….

Must Read : राजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ी, वह ‘लगभग ब्रेन डेड’ है: डॉक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer