परदे पर भले ना किया कमाल लेकिन, फोन पर छाईं रहती हैं…

Social Media Stars :

Social Media Stars : बॉलीवुड में कुछ एक फिल्म करने के बाद टिके रहना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसे कितने ही कलाकार होंगे जिन्हें दो या चार फिल्मों में काम करने के बाद काफी स्ट्रगल करना पड़ा हो. कई एक्टर और एक्ट्रेसेज का तो थोड़ा बहुत काम करने के बाद ही कैरियर खत्म हो गया. अगर सिर्फ अभिनेत्रियों की बात करें तो इनमें से कई एक्ट्रेसेस ने तो अपनी शादी कर नई जिंदगी शुरु कर दी. वहीं कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी है जिन्हें भले ही छोटे या बड़े पर्दे पर काम ना मिलता हो लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर खबरों में बनी रहती हैं. इनमें से कुछ अपनी बेबाक राय, विवादित बयान और ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में….

1) राखी सावंत

Social Media Stars : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है राखी सावंत का आता है. अभिनेत्री राखी सावंत ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इनमें से ज्यादातर में वह आइटम सॉन्ग करती नजर आई हैं, और कुछ फिल्मों में उन्होंने सपोटिंग एक्टर के तौर पर भी काम किया है. हालांकि उन्हें कभी भी किसी भी बॉलीवुड की मेन स्ट्रीम फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम नहीं मिला. जब बॉलीवुड में उनकी दाल नहीं गली तो फिर वह वापस भोजपुरी सिनेमा की ओर चली गई. हालांकि इसके बाद भी वे समय-समय पर बॉलीवुड की कुछ एक फिल्मों में नजर आईं. ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत खबरों में बने रहना बहुत अच्छे से जानती हैं. राखी सावंत अक्सर अपने बयानों के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं. यही कारण है कि वह हमारी इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

Must Read : ‘तब्बू मैडम’ अब कहां कोई कलाकार हैं… सभी तो…

2) उर्फी जावेद

Social Media Stars : टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऊर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से काफी प्रसिद्ध हो गई. हालांकि इस प्रसिद्धि से भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ क्योंकी उन्हें ना तो बड़े पर्दे पर ही काम मिला ना ही वह टीवी सीरियलों में वापसी कर सकीं. इसके बाद भी उर्फी जावेद अख्तर आपको खबरों में दिख जाएंगी. हर बार और उसी जावेद के चर्चा में आने की पीछे का कारण एक ही होता है और वह है उनका पहनावा. लगातार अजीबो-गरीब ड्रेस पहन कर एयरपोर्ट पर जाना और अलग-अलग पोज देना उर्फी जावेद की आदत बन चुकी है. सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाली उर्फी टीवी जगत और बड़े पर्दे में काम नहीं करने के बाद भी लोगों में उतनी ही फेमस है. अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण उर्फी जावेद को मीडिया में भी खासा स्थान दिया जाता है. इसलिए उर्फी जावेद हमारी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Must Read : साउथ के एक्टर डेब्यू में करते हैं विस्फोट, फिर हो जाते हैं फूस्स…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer