अगले दो सप्ताह में सिर्फ दो बड़ी फिल्में होंगी रिलीज

Bollywood Latest Films

Bollywood Latest Films : बॉलीवुड फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है होता है कि 5 से 6 दिन तक काम करने के बाद लोग अपना विकेंड एक अच्छी फिल्म देख कर बिताना चाहते हैं. भारत में शनिवार और रविवार को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है क्योंकि रविवार को सभी दफ्तर और स्कूल व कॉलेज भी बंद रहते हैं. संडे को इंजॉय करने का सिलसिला शनिवार से ही शुरू हो जाता है. यही कारण है कि शुरू से बॉलीवुड में शुक्रवार को फिल्में रिलीज होती आई है. लोग अपना वीकेंड बनाने के लिए एक बार जरूर फिल्मों की रिलीज पर नजर दौड़ाना चाहते हैं. 15 अगस्त को इस बार दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं थी. ऐसे में अगले दो सप्ताह में सिर्फ दो ही फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. आइए हम भी जानते हैं कि इस शुक्रवार वह कौन सी फिल्में हैं जो आपको एंटरटेन करने आ रही हैं…

1) दो बारा ( 2 : 12 )

Bollywood Latest Films : लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बाद तापसी पन्नू अनुराग कश्यप की फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं. अनुराग भी पूरे 2 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. जो फिल्म 1990 और 2020 के दशक की कहानी बयां करती है जो आपको देखने में काफी रोचक लग सकती है. फिल्म का सस्पेंस आप को बांधे रखने का काम करेगा लेकिन कहानी इधर से उधर होती तो आप थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं. ऐसे में यदि आपको फिल्मों में भी दिमाग लगाना अच्छा लगता है और यूनिक फिल्म देखने के आदी हैं तो यह सब देखने जा सकते है. फिल्म के कलाकारों की बात करें तो जैसा कि अनुराग जाने जाते हैं अपने कलाकारों को रिपीट करने के लिए तो उस पर में भी उन्होंने तापसी पन्नू और राहुल भट्ट को चुना है. तापसी हमेशा से अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को रोमांचित कर रही है.

Must Read : परदे पर भले ना किया कमाल लेकिन, फोन पर छाईं रहती हैं…

2. लाइगर

Bollywood Latest Films : विजय और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपने नाम की वजह से खासा चर्चा में है. फिल्म के ट्रेलर में ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फिल्म का नाम लाइगर क्यों है. अगर आपको भी कारण पता है तो आप समझ गए होंगे कि यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है. इस फिल्म कभी ट्रेलर लॉन्च होने के बाद लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई. लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं साउथ के सुपरस्टार विजय पहली बार अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन के बाद अगले 2 सप्ताह में बॉलीवुड की सिर्फ यही दोनों फिल्में रिलीज होने वाली हैं. बॉलीवुड में रुचि रखने वाले जानकारों का मानना है कि यह फिल्म यूथ ओरियेंटेंड है और उन्हें काफी पसंद आएगी.


Must Read : ‘तब्बू मैडम’ अब कहां कोई कलाकार हैं… सभी तो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer