रिलेशनशिप डेस्क: सेक्स (Sex) करते समय चरम सुख प्राप्त करने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। जैसे कई लोग डॉक्टर को दिखाकर दवाइयों का सेवन करते हैं। तो कुछ लोग बाजार में मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध दवाई खाकर सेक्स से पार्टनर को खुश करने की कोशिश करते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सेक्स (Sex) करने के मामले में भारतीय पुरुष काफी पीछे हैं। इस कारण से अधिकतर महिलाओं को चरमसुख की प्राप्ति हो नहीं हो पाती हैं। अगर आप लोग चरम सुख पाने के लिए दवाओं का इस्तेमाल करते है तो उन्हें छोड़ दीजिए। इससे आपकी सेक्स लाइफ पर बहुत असर पड़ता हैं।
View this post on Instagram
महिलाओ को चरमसुख देने के लिए ये तरीके अपनाए-
समय बेहतर करें
अगर आप सेक्स (Sex) करते समय वीर्य जल्दी छोड़ देते हैं तो कभी भी आप अपने पार्टनर को चरमसुख नहीं दे पाएंगे। रिपोर्ट कहती हैं कि कम से कम 8-10 मिनट की सेक्स टाइमिंग चरमसुख की प्राप्ति के लिए होनी चाहिए। शीघ्रपतन की समस्या है तो डॉक्टर से इसका इलाज कराएं।
लिंग एकदम टाइट होना चाहिए
पुरुषों का लिंग पूरी तरह टाइट न हो तो भी सेक्स (Sex) का मजा नहीं आता है। इसलिए यह देख ले कि लिंग में पूरा खिंचाव या तनाव आ रहा है न। कई लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते और नंपुसकता का शिकार हो जाते हैं।
फोरप्ले करें
इंटरकोर्स करने से पहले किया जाने वाला काम फोरप्ले है। किस करना, अंगों को टच करना और दबाना आदि फोर प्ले इंटरकोर्स करने से पहले करें। कई पुरुष फोर प्ले के लिए समय नहीं देते जिसकी वजह से भी उनकी पार्टनर चरमसुख नहीं भोग पाती। इसलिए फोरप्ले (Sex) करने के लिए पर्याप्त समय लें।
फोरप्ले:-
- पार्टनर के कपड़ों को आराम से खोलें
- एक साथ सारे कपड़े न उतारें
- पार्टनर के अंगों को सहलाएं
- हड़बड़ी में किस न करें
- कोमल अंगों को भी चूमें
- बॉडी की मसाज भी करें
हार्डकोर सेक्स अपनाए
कई पुरुष पोर्न वीडियो को देखने के बाद उसी तरह से हार्डकोर सेक्स (Sex) करने की सोचते हैं। ऐसा करने से आपका वीर्य जल्द ही निकल जाएगा। हार्डकोर करने से पहले थोड़ा समय लें 3-4 मिनट तक स्लो तरीके से करें। कुछ सेकेंड्स रूकें और फिर तेजी से कर सकते हैं। इससे आपका वीर्य जल्दी छूटने से बच जाएगा।
वीर्य छूटने के बाद कुछ पुरुष लिंग (Sex) जल्द ही बाहर निकाल लेते हैं। इससे चरमसुख नहीं मिलता। जब तक आपका लिंक ढ़ीला न हो जाए और पूरा वीर्य नहीं निकल जाए लिंग बाहर नहीं निकालें। सफाई करने के बाद अपने पार्टनर को बांहों में लेकर बात करें। और जैसे है वैसे ही सो जाइए।
Must Read: शहनाज गिल ने भाई शहबाज को नहीं बल्कि इस लड़के को राखी बांधकर बताया भाई, देखें वीडियो