Netflix पर इस धमाकेदार शो की हो रही है वापसी…

Netflix latest Releases :

मुंबई | Netflix latest Releases : इन दिनों किसी शो या फिल्म के हिट हो जाने के बाद से ये एक ट्रेंड बन गया है कि उसका दूसरी सीजन भी आता है. इसका सबसे ज्यादा फायदा ये होता है कि फिल्म हो वेब सीरीज या फिर कोई शो ब्रांडिंग की जरूरत नहीं रह जाती है. ऐसे में एक बार फिर से नेटफ्लिक्स आम लोगों को बॉलीवुड की लाइफस्टाइल में झांकने का मौका दे रहा है. अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स के सेलेब्रिटी शो ‘द फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स; की इसके बारे में जो ताजा जानकारी दी गई है उसकी अनुसार इस शो का दूसरा सीजन 2 सितंबर से शुरू होने वाला है. करण जौहर ने नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम होने वाले शो के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

Netflix latest Releases : पोस्ट करते हुए बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर- प्रोड्यूसर और हॉस्ट करण जौहर ने बताया है कि आगामी 2 सितंबर से इस शानदार शो की वापसी हो रही है. हालांकि इस संबंध में उन्होंने कुछ दिनों पहले ही पत्रकारों से बात करते हुए हिंट दे दिए थे. आपको बता दें कि ये शो एक लाइफस्टाइल शो है, जिसमें नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा सजदेह और भावना पांडेय के जरिए बॉलीवुड की बीवियों की रोजमर्रा की जिंदगी दिखायी जाती हैं. इस शो में स्टार्स के साथ होने वाली परेशानियों के साथ ही वो सभी कुछ देखने को मिलता है जिसे लेकर आम लोगों में काफी उत्सुकता होती है.

Must Read : बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, देखें रेटिंग

Netflix latest Releases : करण जौहर ने इस संबंध में अपने पोस्ट में लिखा है कि एक बार फिर से बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स की तरफ से सभी शानदार और ग्लैमरस चीजें लौट रही हैं. आम लोगों को हमेशा से ये जानने में रूची होती है कि आखिर बॉलीवुड स्टार्स को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहीं कारण है कि जब इस शो को पहली बार 2020 में रिलीज किया गया था लोगों को इसे ढ़ेर सारा प्यार मिला था. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि इसके दूसरे सीजन से लोग कितना कनेक्ट हो पाते हैं. बता दें कि ये शो 2018 की अमेरिकन सीरीज रियल हाउसवाइव्स से प्रेरित है.

Must Read : फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे किंग खान लीक हुआ वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer