लखनऊ | Terrorist Arrested UP : नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद से लगातार हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर से यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सहारनपुर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि आतंकी के तार जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े हुए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि सहारनपुर जिले में गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडा कला गांव के मोहम्मद नदीम (25) को ATS ने गिरफ्तार किया है. बयान में दावा किया गया है कि नदीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी ने नुपूर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा दिया था.
Uttar Pradesh | The Anti-Terrorism Squad of UP has arrested Jaish-e-Mohammed and Tehrikh-e-Taliban Pakistan-linked terrorist from Saharanpur: UP ATS pic.twitter.com/isre3l2sR1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2022
Terrorist Arrested UP : नदीम के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो सिम और विभिन्न प्रकार का बम बनाने का सामान बरामद किया है. उसके खिलाफ लखनऊ के ATS थाने में मामला दर्ज किया गया है. कुमार ने बताया कि नदीम नदीम जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान से प्रभावित होकर फियादीन हमले की तैयारी कर रहा था. उनके अनुसार गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बरामद मोबाइल फोन के प्राथमिक अवलोकन में पुलिस को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों से चैट और वॉइस मैसेज भी मिले हैं.
Must Read : करीना को डर ‘ट्रोलिंग’ से लगता है पैसों से नहीं…
BIG: UP ATS has arrested terrorist Mohammad Nadeem from Saharanpur in Uttar Pradesh. Nadeem was in touch with Jaish e Muhammad and Tehreek E Taliban in Pakistan and was planning a Fidayeen Suicide attack in India. Nadeem was asked to kill Nupur Sharma in India. pic.twitter.com/9kz6FQ15DW
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 12, 2022
Terrorist Arrested UP : पुलिस ने ये भी बताया है कि पूछताछ में नदीम ने स्वीकार किया कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों के सीधे संपर्क में था. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी विशेष प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे जिस पर वह वीजा लेकर पाकिस्तान और सीरिया जाने की योजना बना रहा था.
Must Read : जुलाई माह की खुदरा महंगाई दर गिरकर 6.71% पर पहुंची