TMKOC में नई ‘दयाबेन’ को देख बबीता जी को भी भूल जाएंगे जेठालाल…

TMKOC New Daya :

TMKOC New Daya : तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज के समय में एक बहुत बड़ा शो है. इस में काम करने वाले कलाकारों का रुतबा किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. अब आपको हम जो बताने वाले हैं वह आपके लिए बिल्कुल नया है. ये बात तो सबको पता है कि लगभग 5 साल से दिशा वकानी जो इस धारावाहिक में दया बेन का किरदार निभाती थी वह शो छोड़ चुकी हैं. ताजा जानकारी यह है कि अब इस शो में एक नई दया बेन नजर आएंगी और वह होंगी टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल. शो के मेकर्स ने काजल को इस रोल के लिए फाइनल कर दिया है. बता दें कि लगभग 5 सालों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि दिशा वकानी शो में वापसी करेगी. इस लंबे अंतराल में दिशा वकानी की शादी हुई और वह गर्भवती भी हो गई. अब शो में उनकी वापसी को लेकर लगाए जा रहे हैं सभी कयासों पर विराम लग गया है क्योंकि दिशा अब इस शो में वापस नहीं आएंगी.

 


TMKOC New Daya : बात करें काजल पिसल की तो टेलीविजन की दुनिया में ये एक जाना पहचाना नाम है. इस रोल के लिए मेकर्स के पास कई एक्ट्रेसेस के ऑफर आए थे लेकिन काजल पिसल ने बाजी मार ली है. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर ना तो काजल और ना ही मेकर्स द्वारा कुछ भी कहा गया है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस बात पर मुहर लग चुकी है. वही काजल की बात करें तो बड़े अच्छे लगते हैं, नागिन 5, साथ निभाना साथिया जैसे शो में भी वो नजर आ चुकी हैं. काजल के अंतिम काम की हो याद करें तो उन्होंने सिर्फ तुम धारावाहिक में काम किया था. कुछ दिनों पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी मैं भी साफ कहा था कि यशो चलता रहेगा नए लोग आएंगे तो भी हमें खुशी होगी और पुराने आए तो भी.

Must Read : इंटरव्यू के दौरान रोते हुए बोलीं- आपकी मां-बहन के साथ ऐसा हो तो…

 


TMKOC New Daya : इस धारावाहिक की लोकप्रियता और टीआरपी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना पसंद किया जाता है. इसमें भी दया बेन का किरदार लोगों को खासा पसंद आता है. पिछले कुछ समय से शो की टीआरपी लगातार घटती जा रही थी ऐसे में मेकर्स का चिंतित होना स्वाभाविक था. दिशा वकानी ने दया बहन के किरदार को कुछ इस तरह फेमस कर दिया था कि लोग घर-घर में उनकी तरह नकल करते. ऐसे में यह तो वक्त बताएगा कि काजल दिशा वकानी की तरह लोगों के दिल में जगह बना पाती है या नहीं. लेकिन इतना जरूर है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने वालो को दिशा के शो छोड़ देने पर झटका जरूर लगेगा.

Must Read :हिमंत सरमा ने आमिर खान से की असम यात्रा स्थगित करने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer