Mumbai | Anjali Arora Viral Video : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हो या फिर टीवी स्टार्स आज के समय में किसी का भी आपत्ति जनक वीडियो वायरल होना एक आम बात है. कुछ एक ऐसे मामले भी आते हैं जिसमें खुद स्टार सपने वीडियो वायरल कराते हैं और इसके पीछे का कारण पॉपुलैरिटी पाना होता है. लेकिन परेशानी तब शुरू होती है जब यह सब कुछ गलत इरादे के साथ किया जा रहा होता है. कंगना रनौत के शो में नजर आने वाली कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा इन दिनों खुद के फेक वीडियो से परेशान हैं. सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने एक मैसेज के साथ यह वीडियो शेयर कर दिया है और मैसेज में कहा गया है कि अंजली का MMS. यह मामला कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है अब जाकर अंजलि अरोड़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. हम आपको यह बताएं कि अंजली ने क्या कहा है उसके पहले ये बता दें कि अंजली अपने आप में एक स्टार हैं और उनके सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
Anjali Arora Viral Video : वायरल एमएमएस पर चुप्पी तोड़ते हुए अंजलि अरोड़ा ने कहा है कि यदि कोई आपके परिवार के साथ ऐसा करें तो आपको कैसा लगेगा? आगे अंजली कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि लोग मुझे क्यों बदनाम कर रहे हैं मेरी तस्वीर लगा कर उस वीडियो को मेरा बता रहे हैं जो मेरा है ही नहीं. अंजलि ने यह सारी बातें सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कही है. अंजलि ने कहा है कि पता नहीं लोग क्यों इस झूठ को फैला रहे हैं. मेरी भी फैमिली है, मेरे भी छोटे भाई- बहन हैं वह सब चीज जो देखते हैं तो मुझ पर क्या बीती होगी? इतना कहने के बाद अंजलि अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाती और रोने लग जाती हैं. अंजलि ने कहा कि मुझे लोग प्यार करते हैं इस बात से कुछ लोग जलने लगे हैं शायद यही कारण है कि किसी की बराबरी नहीं कर पा रहे तो उसे बदनाम कर रहे हैं.
Anjali Arora Breaks Down As She Reacts To Alleged MMS Video Leak: Maine Kya Bigaada Hai, Main Hoon Hi Nahi Woh #anjaliarora #lockupp #anjaliaroramms https://t.co/Qo98Wa9ZT1
— FilmiBeat (@filmibeat) August 12, 2022
Must Read : Netflix पर इस धमाकेदार शो की हो रही है वापसी…
Anjali Arora Viral Video : अंजलि ने अपने इंटरव्यू के दौरान खुलकर बताया है कि यह पहली बार नहीं हुआ है पहले भी ऐसा किया जा चुका है. उन्होंने बताया है कि जब मैं शो में थी तब भी चौथे हफ्ते में ऐसा ही कुछ हुआ था उस समय मेरे माता पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. अंजलि ने वीडियो शेयर करने वाले लोगों से पूछा कि मैंने आपका क्या बिगाड़ा है मैं वह हूं ही नहीं तो फिर क्यों मेरा नाम लेकर इसे शेयर किया जा रहा है. अंजलि कहती हैं कि इस तरह का काम करने वाले यह भी नहीं सोचते कि सामने वाले पर इसका क्या असर पड़ेगा उसका परिवार क्या सोचेगा? अंजलि कहती हैं कि मैं अभी मात्र 21 साल की हूं ऐसे में इतनी मेच्योर नहीं हूं कि यह सब खेल सकूं… भावुक हो कर अंजलि ने कहा है कि ऐसे लोगों को कानून के साथ भगवान भी सजा देगा…
Must Read : बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, देखें रेटिंग