मुंबई | 75th Independence Day : आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में हर कहीं देशप्रेम का माहौल है. इस माहौल को बनाने में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर तिंरगा अभियान ने भी काफी बड़ी मदद पहुंचाई है. इसी बीच देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण गुरमीत चौधरी का गाना ‘तेरी गलियों से’ रिलीज कर दिया गया है. गुरमीत चौधरी और आरुषि निशंक की एक्टिंग, रश्मि विराग द्वारा लिखित और मीत ब्रदर्स द्वारा रचित ‘तेरी गलियों से’ बहादुर सैनिकों के परिवारों और प्रियजनों द्वारा महसूस किए गए दर्द और पीड़ा को दर्शाता है. इस संबंध में बात करते हुए गुरमीत चौधरी ने कहा है कि स्क्रीन पर एक जवान की भूमिका निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है. वे असली हीरो हैं जो देश के लिए सबसे बड़ा बलिदान देते हैं. ‘तेरी गलियों से’ का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात थी.
Jubin Nautiyal’s ‘Teri Galliyon Se’ featuring Gurmeet Choudhary and Aarushi Nishank, enthuse patriotism and love.#JubinNautiyal #jubinnautiyalsongs #TeriGalliyonSe #gurmeetchoudhary #bollywood #AarushiNishank @gurruchoudhary @JubinNautiyal https://t.co/1mJPhJ8ZYL
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) August 11, 2022
75th Independence Day : गाने के निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि तेरी गलियों से’ को स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान लॉन्च करना उचित था. कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि एक प्रेम गीत होने के अलावा यह दर्शकों को एक जवान की कहानी से भी रूबरू कराता है. मीत ब्रदर्स की मधुर रचना और जुबिन नौटियाल के भावपूर्ण स्वरों के साथ हमें विश्वास है कि ट्रैक जनता को पसंद आएगा. गाने को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है.
Must Read : करीना को डर ‘ट्रोलिंग’ से लगता है पैसों से नहीं…
So much love in just 24 hours!! Thankful to you and your love. #TeriGalliyonSe reaches 8M+ views in 24 hours! Tune in now: https://t.co/Jpa3yHMg6E#tseries @TSeries #BhushanKumar @ArushiNishank @JubinNautiyal @meetbros #RashmiVirag @NavjitButtar pic.twitter.com/7eFUzL0d8n
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) August 12, 2022
75th Independence Day : मीत ब्रदर्स की जोड़ी ने कहा है कि ट्रैक में ओल्ड स्कूल म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है. यह सरल और फिर भी बहुत आकर्षक है. जुबिन नौटियाल और भूषण कुमार के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे. जुबिन नौटियाल ने कहा कि मुझे इस ट्रैक को अपनी आवाज देने में बहुत गर्व महसूस हुआ। इसके पीछे एक सुंदर और कठिन कहानी है.
Must Read : जुलाई माह की खुदरा महंगाई दर गिरकर 6.71% पर पहुंची