Top Bollywood Siblings : आज के इस दौर में जब भी बॉलीवुड का नाम आता है तो सबसे पहले कपल्स और रिलेशनशिप स्टेटस की बातें दिमाग में चलने लगती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है बॉलीवुड स्टार्स भी अपने भाई बहन के रिश्ते को लेकर अक्सर सोशल मीडिया में अपडेट करते रहते हैं लेकिन इसमें मसाला नहीं होता इसलिए लोगों को उसके बारे में पता नहीं चलता. लेकिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसमें भाई-बहन एक दूसरे के साथ उनके विपरीत परिस्थितियों में खड़े नजर आते हैं. सबसे ताजा उदाहरण आपको शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद देखने को मिलता है. इस विवाद के बाद जहां एक और आर्यन पूरी तरह से टूट गए थे वहीं दूसरी और उनकी बहन सुहाना खान ने उन्हें वापस सामान्य जीवन में लौटने में काफी मदद की. तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन के मौके पर कुछ ऐसे ही बॉलिवुड स्टार्स और उनके सिबलिंग्स के बारे में.
1) आर्यन और सुहाना खान
Top Bollywood Siblings : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आर्यन खान और सुहाना खान का ही है. दोनों स्टार किड होने के साथ ही हमउम्र भी हैं. यही कारण है कि दोनों जब साथ में नजर आते हैं तो यह समझ आता है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. मीडिया में भी इस तरह की खबरें खूब चलती है कि दोनों के बीच में बहुत अच्छे अंडरस्टैंडिंग हैं. ड्रग्स केस में नाम आने के बाद आर्यन खान को इससे उबरने में सुहाना खान ने काफी मदद की थी. यही कारण है कि रक्षाबंधन के इस मौके पर भाई-बहन की यह जोड़ी हमारी लिस्ट में टॉप पर है.
2) टाइगर और कृष्णा श्रॉफ
Top Bollywood Siblings : टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ को बॉलीवुड के सबसे हॉटेस्ट भाई-बहन की जोड़ी में रख सकते हैं. टाइगर पर्दे पर जितनी शर्माते हुए नजर आते हैं असल जिंदगी में भी वह काफ़ी शर्मीले हैं. वहीं उनकी बहन कृष्णा काफी बोल्ड है और अक्सर सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. स्वभाव में एक-दूसरे के विपरीत होने के बाद भी इस भाई-बहन की जोड़ी सबसे जुडा हैं और दोनो एक दूसरे के साथ काफी सहज नजर आते हैं.
Must Read : ‘भाईजान’ की बिना शर्ट तस्वीर वायरल, जानें कब से चल रहा है ये सिलसिला…
3) रणबीर और रिद्धिमा कपूर
Top Bollywood Siblings : इस लिस्ट में आलिया भट्ट के मियां जी रणवीर कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर का नाम भी शामिल है. कपिल शर्मा के प्रसिद्ध शो में एक बार रिद्धिमा ने रणबीर के कई राज खोले थे. दोनों एक साथ इंग्लैंड में पढ़ाई किया करते थे और उस समय से ही दोनों की क्यूट अंडर स्टैंडिंग दिखने को मिलती है. बता दें कि रिद्धिमा काफी खूबसूरत दिखने के बाद भी बॉलीवुड में कभी भी सक्रिय नहीं रही हैं. इधर, रणवीर बॉलीवुड के एक इस्टेबलिशड एक्टर हैं. इन दोनों की जोड़ी भी बॉलिवुड में सबसे अच्छी और नोंकझोक वाली भाई बहन की जोड़ी के रूप में देखी जाती है.
Must Read : करीना ने जमकर की भाभी का तारीफ, कहा- आलिया सबसे अच्छी…