कैरिबियाई कोच का छलका दर्द, कहा- देश के लिए खेलने के लिये निवेदन नहीं कर सकता…

West Indies Cricket Team :

नई दिल्ली | West Indies Cricket Team : काफी समय से ये देखा जा रहा है कि एक अच्छी टीम होने के बाद भी वेस्टइंडीज लगातार मैच हार रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ कारण उनके मुख्य खिलाड़ियों का लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाना है. पैसे को लेकर बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच का ये विवाद कोई नया नहीं है और इसके जल्द खत्म होने के आसार भी ना के बराबर हैं. ऐसे में अब वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टीम की ओर से खेलने के लिये उन्हें देश के खिलाड़ियों से निवेदन करना चाहिए.

West Indies Cricket Team : मौजूदा समय की बात करें तो वेस्टइंडीज के ज्यादातर क्रिकेटर या तो फ्रेंचाइजी लीग में खेल रहे हैं या फिर चोटिल हैं. इससे क्रिकेट बोर्ड को आगामी T20 विश्व कप के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिये जूझना पड़ रहा है जिससे पूर्व सलामी बल्लेबाज सिमन्स काफी निराश हैं. इसी पर बात करते हुए कोच सिमन्स ने कहा है कि इससे दुख होता है. इसके लिये कोई और तरीका नहीं है. लेकिन आप क्या कर सकते हो? मुझे नहीं लगता कि मुझे लोगों से अपने देशों के लिये खेलने के लिये निवेदन करना चाहिए. मुझे लगता है कि अगर आप वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना चाहते हो तो आप खुद को उपलब्ध कराओगे.

Must Read : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- काले जादू पर भरोसा करने वाले कभी जनता का विश्वास…


West Indies Cricket Team : कोच ने कहा कि जिंदगी बदल गयी है, अब लोगों के पास विभिन्न जगहों पर जाने के मौके हैं और अगर वे वेस्टइंडीज के बजाय उसे चुनते हैं तो यह स्थिति ऐसी ही है. बता दें कि आंद्रे रसेल ने खुद को चयन के लिये उपलब्ध नहीं कराया है क्योंकि यह स्टार आल राउंडर सुनील नारायण के साथ इस समय ‘द हंड्रेड’ में खेल रहा है. इविन लुईस और ओशाने थॉमस अपने फिटनेस परीक्षण के लिये नहीं आये जबकि शेल्डन कोट्रेल, फैबियन एलन और रोस्टन चेस चोटों के कारण बाहर हैं. ये इसी का परिणाम है कि वेस्टइंडीज को भारत से T20 श्रृंखला में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. T20 विश्व कप से पहले टीम के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बचे हुए खिलाड़ियों को आजमाने के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला बची है.

Must Read :कपल्स ही नहीं, बॉलीवुड के भाई-बहनों की ये जोड़ियां भी हैं कमाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer