नई दिल्ली | PM Modi BJP Congress : कांग्रेसी नेताओं ने हाल में महंगाई के खिलाफ काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था. अब पीएम मोदी ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि काले जादू में भरोसा करने वाले, कभी फिर से जनता का भरोसा नहीं जीत पाएंगे. इसके पहले प्रधामनंत्री ने पानीपत में 900 करोड़ रुपये की लागत से बना दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित की. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयास में मुफ्त उपहार एक बाधा है और यह करदाताओं पर बोझ भी है. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को हमने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने ‘काला जादू’ फैलाने की कोशिश की. ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनकी निराशा खत्म हो जाएगी. लेकिन वे नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते.
Delhi | PM Narendra Modi dedicates to the nation, a 2G Ethanol plant on the occasion of World biofuel day. The plant has been set up in Panipat of Haryana to strengthen the efforts to boost the production and usage of biofuels in the country. pic.twitter.com/ZTTqXA3CXJ
— ANI (@ANI) August 10, 2022
PM Modi BJP Congress : बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने पांच अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर संसद परिसर के भीतर और बाहर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था. मोदी ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनकी निराशा और नकारात्मकता दूर हो सकती है. लेकिन वे नहीं जानते कि चाहे वे ऐसी किसी भी रणनीति का सहारा लें, लेकिन लोगों का विश्वास दोबारा नहीं जीत सकते. कांग्रेस के स्पष्ट संदर्भ में, मोदी ने यह भी कहा कि काला जादू आपके बुरे दिनों को समाप्त नहीं कर सकता. मुफ्त उपहार देने की राजनीति में शामिल होने को लेकर कुछ विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इस तरह की चीजें राष्ट्र को केवल नुकसान ही पहुंचाएंगी क्योंकि इससे नयी प्रौद्योगिकी में निवेश बाधित होता है.
Must Read : कपल्स ही नहीं, बॉलीवुड के भाई-बहनों की ये जोड़ियां भी हैं कमाल…
2G Ethanol Plant in Panipat will help boost production and usage of biofuels in the country. https://t.co/f5P4eKFa6E
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2022
PM Modi BJP Congress : पीएम ने कहा कि कोई अगर स्वार्थ की राजनीति में लिप्त है तो वह मुफ्त पेट्रोल-डीजल का वादा भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम हमारे बच्चों को उनके हक से वंचित करने और देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकने के समान होंगे. इस तरह की स्वार्थी नीतियां देश के ईमानदार करदाताओं पर अधिक बोझ डालेंगी. उन्होंने कहा कि मुफ्त की सौगातें बांटने का वादा करने वालों को नयी प्रौद्योगिकियों में निवेश के लिए संसाधन कभी नहीं मिलेंगे. जाहिर है कि पीएम मोदी का इशारा आप पर था.
Must Read : राखी सावंत ने की अजीबो गरीब हरकत, आदिल ने राखी को गोद में उठाया…