मुंबई। Kareena’s Latest Statement : बॉलीवुड में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक एक्ट्रेस दूसरे की तारीफ करती हो। अक्सर देखा जाता है कि अभिनेत्रियां एक दूसरे की टांग खींचती हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है। करीना ने कहा है कि आलिया भट्ट पिछले कुछ दशकों से बॉलीवुड में बेहतरीन काम कर रही हैं और वह आज इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। करीना ने यह भी माना है कि आलिया भट्ट ने पहले भी अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं जो उन्हें एक काबिल एक्ट्रेस बनाती हैं। आपको बता दें कि करीना कपूर की डेट और भी खास हो जाती है क्योंकि आलिया भट्ट रिलेशनशिप में करीना की भाभी लगती हैं।
the way kareena is so caring & supportive towards alia, it’s so adorable, she really loves her so much btw, i love this kareena, wise, in peace with herself… 💗 #kareenakapoor #aliabhatt pic.twitter.com/jfDfF0XKLt
— Ashh-Loove ♡♡♡ (@AishRanliaLoove) August 9, 2022
Kareena’s Latest Statement : करीना कपूर ने भी आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी के बाद जल्दी गर्भवती होना ज्यादातर अभिनेत्रियों को स्वीकार्य नहीं है। बातचीत में करीना कपूर ने यह भी साफ कर दिया कि शादी के बाद इतनी जल्दी प्रेग्नेंट होना उनकी पसंद थी। करीना ने कहा कि आलिया एक बहादुर अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहादुर किरदार भी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से आलिया बच्चे को जन्म देने के बाद भी इसी तरह काम करती रहेंगी और काफी सफल भी होंगी. इसके पीछे की वजह बताते हुए करीना ने कहा कि आलिया बहुत मेहनती हैं और हर काम ईमानदारी से करती हैं।
Must Read :जानिए कितने पढ़े लिखे है टीम इंडिया के कोच Rahul Dravid
Kareena’s Latest Statement : अभी 4 महीने पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई थी और शादी के कुछ महीने बाद ही इस जोड़े ने गर्भधारण की पुष्टि की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इतनी जल्दी बच्चे पैदा करने को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे. आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट करने के बाद उनकी एक वेब सीरीज रिलीज हो गई है और आलिया भट्ट अभी भी ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में लगी हुई हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट काफी मेहनती हैं। उन्होंने खुद भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें काम करना पसंद है। उसने कहा था कि अगर वह काम नहीं करती है, तो वह और परेशान हो जाएगी।
Must Read :स्विमिंग पूल में हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने बिखेरा जलवा