एक फिल्म में बने भाई-बहन तो दूसरे में किया रोमांस…

Bollywood Actress

मुंबई। Raksha bandhan Special : हमारे देश में एक कहावत है कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता, कला ही उसका धर्म होती है. इसमें कोई शक नहीं है कि अभिनेताओं को स्क्रिप्ट के अनुसार काम करना होता है। यही कारण है कि चलते-चलते अगर कोई जोड़ा भाई-बहन के रूप में नजर आता है तो अगली फिल्म में दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस (Romance)करते नजर आते हैं। आज हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बात करेंगे जो पर्दे पर भाई-बहन बनने के साथ-साथ एक और फिल्म में रोमांस करते नजर आ चुके हैं।

Ranveer Singh and Priyanka Chopra (Romance)
Source : NDTV

1) रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा

Raksha bandhan Special : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हैंडसम हंक रणवीर सिंह का आता है। फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका और रणवीर ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा फिल्म गुंडे में भी दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आए थे। अब बात करते हैं फिल्म धड़कने दो की जिसमें दोनों भाई-बहन के किरदार में नजर आए थे।

Sidharth Malhotra and Alia Bhatt (Romance)
Source : The Express Tribune

2) सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट

Raksha bandhan Special : सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया भट्ट ने करण जौहर की सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया। इस फिल्म में सिद्धार्थ और आलिया एक हॉट कपल के रूप में नजर आए थे। लेकिन यह ठीक है अगली फिल्म में दोनों एक दूसरे के भाई-बहन के रूप में नजर आए थे. फिल्म का नाम कपूर एंड संस था। इस फिल्म में दोनों ऋषि कपूर के पोते-पोतियों की भूमिका में थे।

Must Read : जानें कहा से हुई बायकॉट की शुरूआत, बॉलीवुड क्यों है इससे इतना परेशान…

 

Shahrukh Khan and Aishwarya (Romance)
Source : HerZindagi

3) शाहरुख खान और ऐश्वर्या

Raksha bandhan Special : बॉलीवुड में जब भी ऑनस्क्रीन भाई-बहन की बात होती है तो मुंह में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय का ही नाम आता है। दोनों की फिल्म जोश में भाई-बहन के तौर पर इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने मोहब्बतें जैसी फिल्में भी की हैं जिनमें दोनों कपल के तौर पर रोमांस करते नजर आते हैं।

Must Read : शिल्पा ने शेयर किया BTS वीडियो, देखने में लग रही हैं गजब की कॉप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer