Shilpa shetty latest video : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भले ही पिछले कुछ समय से पर्दे पर ज्यादा दिखाई नहीं दी हो लेकिन अब OTT पर धमाकेदार शुरूआत करने जा रही हैं. यह पहला मौका होगा जब शिल्पा शेट्टी एक वेब सीरीज में काम करती नजर आएंगी. इसे लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड है और समय-समय पर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से अपडेट भी दे रही हैं. उनकी अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स है जिसका निर्देशन मशहुर डायरेक्टर रोहित शेट्टी कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में शिल्पा शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जैसा कि नाम से स्पष्ट है ये वेब सीरीज पुलिस फोर्स पर आधारित होगी और शिल्पा शेट्टी एक सुपर कॉप की भूमिका में नज़र आएंगी.
View this post on Instagram
Shilpa shetty latest video : शिल्पा शेट्टी ने आज एक BTS वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन सीन को परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. दोनों इस वीडियो में काफी जच रहे हैं और शिल्पा पर भी पुलिस फोर्स की भर्ती आकर्षक लग रही है. शेयर किए गए इस वीडियो में रोहित शेट्टी पर नजर आ रहे हैं जो सूट करता दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर कोई ऐसा मोमेंट नहीं होता जब आपको बोरियत फील हो. इस वेब सीरीज का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है रोहित शेट्टी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके जरिए अपना डेब्यू करने वाले हैं.
Must Read : बॉलीवुड शादियों में उम्र का फर्क नहीं पड़ता, आप खुद देख लीजिए…
Shilpa shetty latest video : पिछले कुछ सालों में बड़े पर्दे से दूर रहने वाली शिल्पा शेट्टी हंगामा में नज़र आईं थी. हालांकि फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन हर बार की तरह शिल्पा शेट्टी के काम की खूब तारीफ हुई. शिल्पा शेट्टी फिल्म के प्रमोशन को लेकर कुछ ज्यादा नहीं कर पाई क्योंकि उसी समय उनके पति राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में फंसे हुए थे. शिल्पा शेट्टी ने उस समय मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक से दूरी बना ली थी. जैसा कि बॉलीवुड में होता है पुरानी बातों को याद रखना कोई मतलब नहीं होता. अब शिल्पा अपने नए काम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उनका फोकस उनकी अपकमिंग वेब सीरीज पर है. इस वेब सीरीज में दर्शकों को भी लंबे अंतराल के बाद शिल्पा शेट्टी का एक नया अंदाज देखने को मिलने वाला है.
Must Read : जवान दिखने के लिए लिया था हार्मोन इंजेक्शन !