Mumabi | Boycott Tendency Bollywood : बायकॉट की शुरूआत भारत में नई नहीं है और इसका चलन भारत में काफी पुराना है.हां ये और बात है कि इसकी शुरुआत इंटरटेनमेंट के सेक्टर में नई है. कहा जा सकता है पिछले 10-12 साल यानी कि सोशल मीडिया के चलन में आने के बाद से बायकट करने का सिलसिला तेज हुआ है. अगर आप इसके इतिहास के बारे में जानना चाहेंगे तो उसका सीधा कनेक्शन महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन से मिलेगा. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी चीजों के बायकाट करने का सिलसिला शुरू किया था. अभी भी वही बात हो रही है लेकिन अब यह सब कुछ सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहा है. बॉलीवुड के कलाकारों और फिल्मों के बायकात की बात करें तो शायद ही कोई ऐसा एक्टर एक्ट्रेसेस मिले जिसके खिलाफ अब तक कभी भी सोशल मीडिया में मुहिम ना चली हो.
Portrayal of a decorated army officer in a JOKER face, thinking that one is the best actor…is incredibly ridiculous and INSULTING 🤬
We must boycott… #BoycottLalSinghChadha pic.twitter.com/4nzFzVY2sE
— Shashi ! 🇮🇳 (@naturalphoton) August 8, 2022
Boycott Tendency Bollywood : बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी इस बायकाट से बच नहीं पाए. मौजूदा समय में आमिर खान को केबीसी में इनवाइट करने के कारण उनके शो को बायकाट करने की बात हो रही है. आमिर खान तो पहले से पीके को लेकर लोगों के निशाने में हैं. इसके अलावा दूसरे एक्टरों की बात करें तो शाहरुख खान हो या फिर अक्षय कुमार, सैफ अली खान हो या फिर रणबीर सिंह कोई भी इस दंश से बच नहीं पाया. वही एक्ट्रेसेस की बात करें तो करीना कपूर खान ने क्या-क्या झेला वह तो सबको ही पता है.
Must Read :तेजस्वी प्रकाश कर रही फिल्मो में डेब्यू, दिखाया फिल्म का फर्स्ट लुक
Boycott Tendency Bollywood : अब सवाल यह उठता है कि क्या सच में इस तरह के बायकाट का इन स्टार्स को कुछ फर्क पड़ता है. अगर आप बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो आपको समझ आएगा कि कुछ बहुत फर्क तो जरूर पड़ता है लेकिन इससे नेगेटिव पब्लिसिटी हो जाती है. जिन भी लोगों को फिल्में देखने जानी होती है वह तो जरूर जाते हैं और जिन्हें नहीं जानी होती वह ऐसे भी नहीं जाएंगे. बयाकाट से सबसे ज्यादा फायदा इन स्टार्स को इस बात का होता है कि उन्हें ज्यादा मेहनत किए बिना फिल्म के लिए पब्लिसिटी मिल जाती है. इतना तो आज के समय में सभी समझते हैं कि पब्लिसिटी नेगेटिव हो या पॉजिटिव काम तो आती ही है.
Must Read :पूजा हेगड़े ने न्यूयॉर्क से दिखाया अपना एक अलग अंदाज, देखे…
Boycott Tendency Bollywood : आने वाले रक्षाबंधन के दिन बॉलीवुड की दो बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली पहली आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा है और दूसरी अक्षय कुमार की रक्षा बंधन. दोनों ही कलाकारों के बायकाट की मांग सोशल मीडिया में की जा रही है. दोनों ही एक्टरों ने खुद सोशल मीडिया में इस बात को स्वीकार भी किया है. आमिर खान ने कहा है कि कृपया कर मेरी फिल्म का बहिष्कार मत कीजिए मैं भी अपने देश से बहुत प्यार करता हूं.इधर, अक्षय कुमार का कहना है कि यदि किसी को फिल्म ना देखनी हो तो वह ना देखे लेकिन बहिष्कार (बायकाट) करना जैसी बात आज के समाज में नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसमें बहुत सारे लोगों का पैसा लगा होता है और कई लोगों का रोजगार भी से जुड़ा हुआ है.
Must Read :रक्षा बंधन पर बनाएं ये खास स्वादिष्ट पकवान