बॉलीवुड अदाकाराओं की ये बेटियां साबित हुईं सुपर फ्लॉप…

Actress

Mumbia | Acting Career Of Actress : बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. ऐसा भी नहीं हुआ है कि सभी बॉलीवुड के सुपरस्टार के बच्चे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाए हों. आज हम बॉलीवुड कि कुछ ऐसी सुपर हीरो हीरोइनों की बेटियों की बात कर रहे हैं जिनका करियर कभी भी उनकी मां के जैसा नहीं हो पाया. हालांकि ना तो इनमें सुंदरता की कोई कमी थी और ना ही एक्टिंग के रहर में ही कोई कमी देखने को मिली. लेकिन जैसा कि होता है अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बच्चों को उनके पेरेंट्स के साथ ही कंपेयर किया जाता है, इस कंपटीशन में काफी कम ही कलाकर ठहर पाते हैं. तो आइए जानते हैं वह कौन सी एक्ट्रेसेज हैं जिनकी बेटियां बॉलीवुड में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं….

1) ईशा देओल

Acting Career Of Actresses : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सुपरहिट अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का. जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो कई लोगों ने सीधे तौर पर उनको नकार दिया था. आज से लगभग दो दशक पहले आई फिल्म धूम से उनको थोड़ी पहचान जरूर मिली लेकिन वो इसे संजो कर नहीं रख पाई. इसके बाद भी कई फिल्मों में नजर आई लेकिन उनके काम को दर्शकों ने पूरी तरीके से नजर अंदाज कर दिया. आप कह सकते हैं कि एक्ट्रेस एक्टिंग का कैरियर अब खत्म हो चुका है.

2) सोहा अली खान

Acting Career Of Actresses : इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान. सोहा अली खान काफी हद तक देखने में अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह ही लगती हैं. सोहा ने रंग दे बसंती जैसे कुछ बेहतरीन फिल्मों में अभिनय भी किया है. इसके बाद भी उन्हें वह मुकाम कभी नहीं मिल पाया जिसकी वह हकदार थी. लोगों ने हमेशा उन्हें एक ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर देखा जो कभी भी लीड रोल के लिए नहीं बनी थी. सोहा अली खान भी कोई छोटे बड़े फिल्मों में नजर आए लेकिन उनका करियर भी अब खत्म हो चुका है.

Must Read : जान्हवी कपूर को आयी मां की याद, कहा-उनके लिए करना चाहती हूं…

3) मुनमुन सेन

Acting Career Of Actresses : 60 से ज्यादा फिल्म करने वाली मुनमुन सेन की आंखों और उनके बोलने के अंदाज के दीवाने आज भी कई हैं. लोग उन्हें खासा पसंद करते थे और उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती थी. इनकी तो बेटियां रिमी सेन और राइमा सेन दोनों ही बॉलीवुड में लंबे समय से सक्रिय हैं. दो दशकों से ज्यादा समय बॉलीवुड में बिताने के बाद भी दोनों में से किसी को भी वह मुकाम नहीं मिल पाया जो उनकी मां को मिला हुआ था. दोनों अभिनेत्रियों ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन वे दर्शकों पर कोई खास खास छाप छोड़ने में असफल रह गई.

Must Read : आमिर ने 1994 में आई फिल्म के सीन को किया ‘रिक्रिएट’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer