Mumbai | Teacher Student Relation : शिक्षक और छात्र का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है. खासकर भारत में तो सिखाया जाता है कि एक गुरु मां बाप से भी ऊपर होता है. हालांकि कुछ मानसिक विकृत लोगों के कारण के रिश्ते भी शर्मसार होते नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला टेक्सास के टॉमबॉल इंटरमीडिएट स्कूल से सामने आया है. बताया गया है कि एक 13 साल के छात्र का यौन शोषण करने का आरोप उसी की महिला टीचर पर लगा है. मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो महिला टीचर का आरोप सिद्ध हो गया जिसके बाद कोर्ट ने महज 2 महीने की सजा सुनाई. अब इस faidle का विरोध पूरे अमेरिका में हो रहा है.
Teacher Student Relation : आरोपी महिला टीचर का नाम मार्का बोडिन है. यह टॉमबॉल इंटरमीडिएट स्कूल में इंग्लिश पढ़ाती थी और इस दौरान वह एक छात्र के काफी करीब आ गई. बताया गया है कि शिक्षिका ने करीब 3 साल तक छात्र का यौन शोषण किया. आरोपी शिक्षिका अक्सर क्लास में ही छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी. यह पूरा मामला संज्ञान में तब आया जब बाद में टीचर नहीं लड़के के खिलाफ प्रिंसिपल के सामने शिकायत कर दी. हालांकि जांच में यह बात साफ हो गई कि इसमें छात्र की कोई गलती नहीं थी और पूरा मामला कोर्ट पहुंच गया. आरोपी महिला की उम्र 32 वर्ष के करीब है और हाल में उन्होंने एक बच्चे को भी जन्म दिया है. वहीं पीड़ित छात्र अब 16 वर्ष का हो चुका है.
Must Read : रक्षाबंधन पर बनाएं ये अलग अलग मिठाई
Teacher Student Relation : पीड़ित छात्र ने अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट में बताया कि पहले तो शिक्षिका कक्षा में उसके साथ गलत काम करती थी. लेकिन बाद में टीचर ने उसके घर के बगल में ही फ्लैट भी ले लिया. पीड़ित का कहना है कि शिक्षिका उसे देर रात तक फोन पर बात करती और चैट भी किया करती थी. शुरुआत में शिक्षिका आरोपों को सिरे से खारिज करती रही लेकिन बाद में जब दोनों की फोन की जांच की गई तो उससे सारे भेद खुल गए. फोन की जांच में भी यह बात साफ हो गई कि दोनों एक दूसरे को एडल्ट मैसेज भेजा करते थे. हालांकि यह भी स्पष्ट था कि स्कूल से निकलने के बाद छात्र शिक्षिका को परेशान कर रहा था लेकिन फिर भी उसके नाबालिग होने के कारण आरोपी शिक्षिका को ही माना गया.
Must Read : जान्हवी कपूर को आयी मां की याद, कहा-उनके लिए करना चाहती हूं…