मुंबई | Janhvi Kapoor Statement : हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी लेटेस्ट वे सीरीज डार्लिंग की प्रमोशोन को लेकर काफी चर्चा में थीं. इस पर सवाल करने पर आलिया ने कहा था कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो ज्यादा परेशान रहने लगेंगी. उन्होंने ये भी कहा था कि प्रेंगनेंसी के दौरान यदि आप फिट हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों कि ये कोई बीमारी नहीं है. अब उसी नख्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस ने बड़ा बयान दिया है. हालांकि जान्हवी कपूर प्रेगनेंट नहीं हैं और उन्होंने ये बयान अपनी मां मशहुर बॉलीवु़ड अभिनेत्री श्रीदेवी के संदर्भ में दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि यदि वह एक्टिंग नहीं करेंगी तो जिंदगीभर दुखी रहेंगी.
View this post on Instagram
Janhvi Kapoor Statement : जान्हवी का कहना है कि लोग उनकी मां श्रीदवेी को भूल गए हैं लेकिन वो आज भी उन्हें काफी याद करती हैं. वे कहती हैं कि उन्हें यह करियर उनके लिए बनाना है. इससे उनकी मां को उनपर प्राउड फील हो. जान्हवी कहती हैं कि मॉम हमेशा मुझसे कहती रहती थीं कि तुम बहुत भोली हो. तुम आसानी से लोगों की बातों में आ जाती है, फिर तुम उतनी ही जल्दी हर्ट भी हो जाती हो. तुम्हें इस इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए अलग तरह से मजबूत बनाना होगा. वो कहती थीं कि मैं नहीं चाहती कि तुम वैसी बनो. लोग मेरी 300 फिल्मों को तुम्हारी पहली फिल्म से तुलना करेंगे. तुम उसे कैसे डील कर पाओगी .
Must Read : लाल सिंह और रक्षाबंधन के साथ OTT पर स्ट्रीम होंगी ये धाक्कड़…
View this post on Instagram
Janhvi Kapoor Statement : जान्हवी कहती हैं कि मैंने उस समय अपनी मां से ये कहा था कि मुझे पता है कि ये बहुत मुश्किल होने वाला है. इसके साथ ही मैंने मां से ये भी कहा था कि यदि मैं एक्टिंग नहीं करूंगी तो जिंदगीभर दुखी रहूंगी. जान्हवी से जब पत्रकारों ने ये पूछा कि क्या लोग वास्तव में उनकी फिल्मों की तुलना श्रीदेवी से करते हैं ? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल, क्या आपको नहीं पता. मेरी पहली फिल्म को उनकी कई फिल्मों से कंपेयर किया गया था. मुझे और किसी चीज के बारे में कुछ नहीं पता. मैं बस उनके लिए यह करियर बनाना चाहती हूं. उनका नाम रोशन करना चाहती हूं.
Must Read : आमिर ने 1994 में आई फिल्म के सीन को किया ‘रिक्रिएट’…