नई दिल्ली | Rakshabandhan Film Realese : समय के साथ हमेशा बदलाव होता है और हम सब पिछले कुछ दशकों में बड़े बदलाव के साक्षी रहे हैं. ऐसे में आज के बॉलीवुड फिल्में पहले की तूलना में काफी बदल गई हैं. पहले की तुलना में फिल्मों की कहानियों में कई बदलाव आ गए हैं. ये दौर भी उसी बदलाव का है और ऐसे में अक्षय कुमार का एक प्रयास सराहनीय है. अगर आप गौर करें तो बॉलीवुड में लंबे समय में एक अच्छी पारिवारिक फिल्म का टोटा देखने को मिला है.
Rishta hai inka anmol jo bandha hai pyaar ke dhaagon se.
Advance booking for this extraordinary tale is open now. 🙌🏻Book your tickets now.https://t.co/GHpI5yo4TGhttps://t.co/jZBfjyeMnn#RakshaBandhan releasing in cinemas on 11th August 2022. #ReturnToFeelings pic.twitter.com/vue2zIpsmI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 5, 2022
Rakshabandhan Film Realese : कोरोना जैसा महामारी के दौरान भी जब लोगों का समय सबसे ज्यादा अपने परिवार वालों के साथ बीत रहा था तब भी बॉलीवुड में क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी बेस्ड फिल्म बनती रहीं. यहीं कारण है कि जब लोगों को OTT में पंचायत जैसी वेब सीरीज देखने को मिली तो लोग इसपर टूट पड़े. आज के दर्शकों के सामने कोई शायद ही भाई बहन की कहानी पर बनी फिल्म लाने की हिम्मत करेगा लेकिन ये हिम्मत अक्षय कुमार ने कर दी दिखाई है. उन्होंने अपने नाम को इस फिल्म से चरितार्थ करने की कोशिश की है कि वो सच में बॉलीवुड के एक खिलाड़ी हैं.
Jo mazaa behno ke saath bachpan ke khel khelne mein hai uska koi muqabla nahi. Reliving these childhood memories with my onscreen sisters as we head to Pune for promotions 💕#RakshaBandhan…8 days to go!#RakshaBandhan11August pic.twitter.com/GHXoDCbvA4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 3, 2022
Rakshabandhan Film Realese : अक्षय कुमार एक ऐसे कलाकार हैं जो हर तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. उनका हर अंदाज लोगों को पसंद है. हालांकि अक्षय की भी पिछली कुछ फिल्में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं हैं. ऐसे में अक्षय का रक्षाबंधन के साथ का रिस्क और भी बड़ा हो जाता है. हम अक्षय की इस फिल्म को रिस्क इसलिए कह रहे हैं क्य़ों कि आज की परिस्थितियों में भाई बहन की कहानी पर फिल्म बनाना अपने आप में एक जुआ है. दूसरी ओर आमिर खान की लाल सिंह चड्डा भी इसी सप्ताह पर्दे पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में इस बार अक्षय का मुकाबला सीधे तौर पर आमिर खान से होने जा रहा है.
Must Read : ईशा गुप्ता ने किया रैंप वॉक, डीप नेक सॉटन ड्रेस में दिखाया जलवा
Watch me and my sisters have an electrifying #RakshaBandhan with Sting® (quite literally). #Ad #ReturnToFeelings #RakshaBandhan11August @stingind #StingEnergy pic.twitter.com/hFU4YTCwsd
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 23, 2022
Rakshabandhan Film Realese : अब ये तो समय बताएगा कि इस खेल में आमिर जीतते हैं या फिर अक्षय. लेकिन इतना जरूर है कि दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में बराबर का उत्साह देखने को मिल रहा है. इधर, अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा है कि वो अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहते हैं. हालांकि उनका मानना है कि ये फिल्में पारिवारिक होनी चाहिए, जिन्हें हर कोई बिना किसी झिझक के देख सके. वे कहते हैं कि मैं एक चीज सुनिश्चित करूंगा कि मैं जो फिल्में करूं, वे पारिवारिक मनोरंजन हों. वो कहते हैं कि मैं कभी भी ‘घिनौनी’ फिल्मों से नहीं जुड़ना चाहेंगे.
Must Read : रक्षाबंधन पर सुंदर दिखने के टिप्स लें Deepika Padukone से