Darling Alia Review : रणवीर कपूर से शादी के बाद आलिया भट्ट प्रेगनेंट हो गई हैं और इसके बाद भी एक के बाद एक फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. OTT पर 5 अगस्त को रिलीज हुई आलिया भट्ट की डार्लिंग पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग इस फिल्म को बेहतरीन बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी काफी कमजोर है और यह आप को बांधे रखने में कामयाब नहीं होगी. बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म में केवल एक्टिंग नहीं कर रही है बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म मैं क्या कुछ है, जो आपको पसन्द आ सकता है और क्या नहीं…
Darling Alia Review : सबसे पहले फिल्म की कहानी की बात की जाए तो फिल्म घरेलू हिंसा पर बनी है. जिसमें आलिया भट्ट बदरू नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही है जो अपने पति से बदला लेना चाहती है. उस काम को शुरू से एक डार्क कॉमेडी बताया जा रहा है, लेकिन फिल्म देखने पर शायद ही आपको हंसी आएगी. हालांकि फिल्म देखते हुए आपको जरूर ऐसा लगेगा कि अब कॉमेडी होगी अब कॉमेडी होगी लेकिन या कल खत्म हो जाएगी और आपको हंसी नहीं आएगी. बीच-बीच में कुछ सीन आपको गुदगुदा सकते हैं लेकिन कमजोर कहानी आपको फिल्म के साथ बांधे रखने में सक्षम दिखाई नहीं देती. फिल्म के शुरुआत में काफी कुछ लंबा खींचा गया है जो आपको बोर करने वाला हो सकता है.
Must Read : सुष्मिता सेन की स्विमिंग पर दिल हार बैठे ललित मोदी…
Darling Alia Review : फिल्म की अच्छाई की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट की खाला का रोल करने वाली शेफाली शाह ने जबरदस्त काम किया है. वही आलिया के पति का किरदार निभाने वाले राशन मैथ्यू भी जचे हैं. कई लोगों का मानना है कि इतनी फिल्में करने के बाद भी आलिया भट्ट इस फिल्म में इन दोनों के सामने टिक नहीं पाई. आप फिल्म को एक ड्रामा फिल्म की तरह देखे तो अच्छा होगा क्योंकि अगर आप कॉमेडी की उम्मीद लेकर फ्रॉम देखेंगे तो आपके हाथों निराशा ही लगेगी.
Must Read : सन्नी लियोन ही नहीं ये हॉलीवुड स्टार्स भी कर चुके हैं एडल्ट इंडस्ट्री में काम…