Sushmita Sen’s Relationship : कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और बिजनेसमैन ललित मोदी का रिलेशनशिप खासा चर्चा में रहा था. खुद ललित मोदी ने इस बारे में खुलासा कर दुनिया भर को चौंका दिया था. अब एक बार फिर से दोनों चर्चा में आ गए हैं. इस बार चर्चा में आने का कारण है कि इंस्टाग्राम वीडियो है जो सुष्मिता सेन ने अपने चैनल से साझा किया है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच सबका ध्यान अगर किसी ने खींचा है तो उनके कथित बॉयफ्रेंड ललित मोदी के कमेंट ने.
View this post on Instagram
Sushmita Sen’s Relationship : सबसे पहले यह बताते हैं कि सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम से जो वीडियो साझा किया है वह उनकी स्विमिंग का है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक टॉप और वाइट टॉप में दिखाई दे रही हैं और एक ही 8 से जमकर समुद्र में ड्राइव करती हैं. वीडियो के साथ सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा है जिसमें वे कहती हैं कि अलाइंज करें रुकें, सांस लें,जाने दें. समर्पण में एक सबक है जैसा कि मैं भूमध्य सागर में डुबकी का अनुभव करते हुए ले रही हैं. आगे वह लिखती हैं कि इस खूबसूरत वीडियो को सनी ने रिकार्ड किया है जहां जीवन की गहराई है. सुष्मिता सेन आगे लिखते हैं कि मैं पूरी तरह से इसका आनंद ले रही हूं और आप सब से बहुत प्यार करती हूं…
Must Read:सन्नी लियोन ही नहीं ये हॉलीवुड स्टार्स भी कर चुके हैं एडल्ट इंडस्ट्री में काम…
Sushmita Sen’s Relationship : यह तो हो गई सुष्मिता सेन के वीडियो की बात कम बात करते हैं उनके कथित बॉयफ्रेंड ललित मोदी ने इस पर क्या कमेंट किया है. हालांकि ललित मोदी ने केवल 3 शब्द लिखे हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि ” सार्डिनिया में हॉट लग रही हो”. ललित मोदी के इस कमेंट में कई योजनाओं का ध्यान उनके कमेंट की ओर खींचा है. बता दें कि 14 जुलाई को ललित मोदी ने कुछ पोस्ट कर सबको चौंका दिया था और यह ऐलान किया था कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. हालांकि सुष्मिता सेन ने ललित मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से उनके इस ऐलान को समर्थन देती नजर आई थीं.
Must Read:ईशा गुप्ता ने किया रैंप वॉक, डीप नेक सॉटन ड्रेस में दिखाया जलवा