सन्नी लियोन ही नहीं ये हॉलीवुड स्टार्स भी कर चुके हैं एडल्ट इंडस्ट्री में काम…

International Stars In Porn :

International Stars In Porn : मौजूदा समय में बॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर जाने जाने वाली सनी लियोन पहले पोर्न इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. इस बात की तो जानकारी सबको ही है लेकिन यह भी सच है कि उन्हें अपने इस बैकग्राउंड के कारण बॉलीवुड में काफी कुछ खेलना पड़ा. यह बात कही बार खुद सनी लियोन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कह चुकी हैं. तो फिर ऐसा क्यों होता है कि हम किसी अभिनेता या अभिनेत्री को उसके बैकग्राउंड पर जज करते हैं ना कि उनके काम और अभिनय के आधार पर. आज हम आपको ऐसे ही कुछ इंटरनेशनल स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एडल्ट इंडस्ट्री से की. इसी कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा पर फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही और आज पूरी दुनिया उन्हें इज्जत बख्शती हैं.

International Stars In Porn :
Image Source : Printerest

International Stars In Porn : सबसे पहले बात करते हैं एक ऐसे अभिनेता की जिसका नाम आप इस लिस्ट में सोच भी नहीं सकते. पूरी दुनिया में जाने पहचाने जाने वाले अभिनेता जैकी चैन भी इस लिस्ट में है. आज के समय में जैकी चैन पूरी दुनिया में एक एक्टर सिंगर फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर स्टंटमैन के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया था कि अपने करियर की शुरुआत उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में की थी. उनका मानना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है कलाकार को काम करने के लिए मंच की जरूरत होती है और अगर उससे काम नहीं मिल रहा है तो वह किसी भी तरह शुरुआत कर सकता है. हालांकि वह भी मानते हैं कि शुरुआती दौर में उन्हें काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में उन्होंने अपने काम से सबका दिल जीत लिया. बता दें कि जैकी चैन सोनू सूद के साथ एक बॉलीवुड फिल्म भी कर चुके हैं जिसका नाम कुंग फू योगा है.

Must Read : ईशा गुप्ता ने किया रैंप वॉक, डीप नेक सॉटन ड्रेस में दिखाया जलवा

International Stars In Porn :
Image Source : Bollywood Hungama

सिल्विस्टर स्टेलन

International Stars In Porn : सिल्विस्टर स्टेलन ये नाम भी किसी पहचान का मोहताज नहीं है और पूरी दुनिया में पहचाना जाता है.सिल्विस्टर स्टेलन दुनिया के सबसे अच्छे स्टंट कान माने जाते हैं. उन्होंने हॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों के लिए स्टंट किया है.आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में की थी. स्टेलन भी बॉलीवुड में नजर आ चुके हैं हालांकि वे एक मेहमान कलाकार की भूमिका में थे. जी हां हम बात कर रहे हैं 2009 में आई फिल्म कमबख्त इश्क जिसमें अक्षय कुमार और करीना मुख्य कलाकार थे.

Must Read : रक्षाबंधन पर सुंदर दिखने के टिप्स लें Deepika Padukone से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer