मां ने 4 साल की बेटी को अपार्टमेंट से फेंका नीचे, मौत…

माता बनी कुमाता :

बेंगलुरु | माता बनी कुमाता : देश की सबसे बड़े आईटी सेक्टर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया गया है कि बेंगलुरु में एक मां ने कथित रूप से मानसिक तौर पर अक्षम चार साल की अपनी बेटी को अपार्टमेंट के चौथे तल से नीचे फेंक दिया. इससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर को यहां संपंगीरामनगर में इस महिला ने अपनी बेटी को फेंकने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश भी की. हालांकि पड़ोसियों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपी मां को बचा लिया.ये पूरी मामला अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में ये रिकार्ड हो गया. इसके बाद से इलाके में काफी डर और तनाव का माहौल है.

 

माता बनी कुमाता : इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (मध्य संभाग, बेंगलुरु) आर श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि सूचना मिलने पर हम अस्पताल गये. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान हमें बताया गया कि बच्ची बालकनी से गिर गयी. विस्तृत जांच करने पर हमें पता चला कि मां ने जानबूझकर अपनी बेटी को फेंक दिया जिसने कल देर रात दम तोड़ दिया. मां पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की प्रक्रिया जारी है और मामले में पूरी जांट के बाद ही कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा.

Must Read :कार्तिक आर्यन बोले- हीरो बनकर हो गया बोर, अब बनना चाहता हूं ‘विलेन’…

माता बनी कुमाता : पुलिस की जांच में जो पता चला है कि उसके अनुसार प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि मां ने बच्ची के मानसिक रूप से अक्षम होने के कारण यह कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि मां दंत चिकित्सक है लेकिन वह प्रैक्टिस नहीं कर रही थी और पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसने कहा कि पिता की शिकायत पर इस मामले की जांच की जा रही है. आस-पास के लोगों का कहना है कि बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मां डिप्रेशन में रहती थी.

Must Read :बोले अखिलेश- तिरंगा यात्रा के दौरान दंगा भी करवा सकती है BJP… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer