आमिर ने करीना को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

Lal Singh Chaddah Latest :

मुंबई | Lal Singh Chaddah Latest : बॉलीवुड को पिछले कुछ समय से एक अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जी हां आपने ठीक समझा हम बात कर रहे हैं एक्टर और उनकी फिल्मों के बॉइकाट की. आमिर खान से लेकर शाहरूख खान और यहां तक की अक्षय कुमार को भी इस दौर से गुजरना पड़ा. सोशल मीडिया आज के दौर में काफी सशक्त हो गया है और इसी कारण इस तरह की मुहिम को बल मिलता है. अभिनेत्रियों की बात करें तो सबसे ज्यादा परेशानी करीना कपूर खान को झेलनी पड़ी है. सबसे पहले तो उन्हें सैफ अली खान से शादी करने के लिए ट्रोल किया गया. इसके बाद उनके दोनों बच्चों के नाम रखने पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. नेपोटिजम के लिए भी समय-समय पर करीना को काफी ट्रोल किया गया है. अब एक बार फिर से उनकी फिल्म आने के पहले उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. करीना का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो नेपोटिजम पर बोलती नजर आ रही हैं.

Lal Singh Chaddah Latest : इन परिस्थितियों में करीना कपूर के लिए आमिर खान ने भी एक बड़ी बात कह दी है. आमिर और करीना लाल सिंह चड्डा में एक साथ नजर आने वाले हैं. इसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए दोनों साथ में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे. यहां जब करण जौहर ने आमिर से पूछा कि क्या करीना कपूर इस फिल्म के लिए आपकी पहली चॉइस थीं ? इसके जवाब में आमिर ने कहा कि नहीं इस फिल्म में हम किसी 25 साल की अभिनेत्री को लेना चाहते थे. क्योंकि हम इस फिल्म में 18 से लेकर 50 साल उम्र का सफर दिखाना चाहते थे, इसी वजह से करीना इस फिल्म की पहली चॉइस नहीं थीं.

Must Read : बड़े पर्दे को छोड़, अगस्त के पहले सप्ताह के OTT प्लेटफॉर्म रिलीज पर डालें नजर…

Lal Singh Chaddah Latest : आमिर ने शो के दौरान कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कई सारी नई अभिनेत्रियों के वीडियो दिखाए थे, जिसमें से एक वीडियो करीना का भी था. उनके वीडियो को देखने के बाद मुझे अपनी सोच को बदलना पड़ा. इसके बाद मैं समझ गया कि इस फिल्म के लिए करीना ही सबसे बेस्ट रहेंगी. ऐज ग्रुप को लेकर जो चीजें हमने सोची थीं, उन चीजों को हमने बदल लिया. इस फिल्म को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है. लाल सिंह चड्ढा में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्व कप, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्रा और 1999 का कारगिल युद्ध आदि को दिखाया जाएगा.

Must Read : सैफ अली खान की एक्ट्रेस ने बीच समंदर बिकनी में किया ऐसा योग… (Copy)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer