कार्तिक आर्यन बोले- हीरो बनकर हो गया बोर, अब बनना चाहता हूं ‘विलेन’…

Kartik Aryan

मुंबई | Kartik Aryan Latest Statement : रील लाइफ हो या रियल हमेशा से कहानियों के विलेन को काफी ताकतवर दिखाया जाता है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि इससे कहानी को बल मिलता है और हीरो की अंत में जीत होने के बाद कहानी सुनने वालों को भी अच्छा अनुभव और सीख मिलती है. यहीं कारण है कि बॉलीवुड में हमेशा से नेगेटिव किरदारों का बड़ा महत्व होता है और लोग इसे लंबे समय तक याद भी रखते हैं. ऐसे में जब एक इंटव्यूह के दौरान कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि आपकों अगर शाहरूख खान की फिल्मों में से किसी एक किरदार को निभाने का मौका मिले तो आप कौन सा रोल करना चाहेंगे ? इसके जवाब में कार्तिक आर्यन ने कहा कि वो शाहरूख के डर फिल्म का किरदार निभाने चाहेंगे. बता दें कि शाहरूख खान के ये किरदार आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है और ये एक निगेटिव रोल ही था.

Kartik Aryan
Source : Mid Day

Kartik Aryan Latest Statement : कार्तिक आर्यन ने कहा है कि फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाना चाहते हैं. उन्होंने इस साल भूल भुलैया 2 जैसी सुपरहिट फिल्म दी है और इसके बाद उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. फिलहाल वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘शहजादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर व्यस्त हैं. कार्तिक का मानना है कि वो अब कॉमेडी और रोमांटिक रोल करते-करते बोर हो चुके हैं ऐसे में वह कुछ अलग फिल्मों में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि मौका मिला तो वो शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ के किरदार को चुना और कहा कि मुझे लगता है कि कई लोगों ने मुझे यह पहले भी बोला है.

Must Read : आमिर खान ने बता ही दिया क्यों फ्लॉप हो रही है बॉलीवुड की फिल्में…

Kartik Aryan Latest Statement : कार्तिक आर्यन का कहना है कि भूल भुलैया 2 के आखिरी 30 मिनट में जब रूह बाबा का किरदार बदलता है और इसमें दूसरी अन्य फिल्मों की तुलना में बेहद सीरियस सीन होते हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मुझसे ये कहा कि मैं एक ग्रे किरदार ( निगेटिव रोल ) को अच्छी तरह से निभा सकता हूं और मैं ऐसे रोल्स की तलाश में हूं. अब देखते हैं आगे क्या होता है. कार्तिक का कहना है कि शाहरुख खान की डर फिल्म एक अच्छी फिल्म है और ये मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है.

Must Read : बड़े पर्दे को छोड़, अगस्त के पहले सप्ताह के OTT प्लेटफॉर्म रिलीज पर डालें नजर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer