लखनऊ | Akhilesh Yadav Attacks BJP : समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष और यूपी में मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने भाजपा पर कड़ हमला किया है. श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तिरंगा यात्रा के साथ दंगा भी करवा सकती है. उन्होंने जनेश्वर मिश्र की जयंती के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि भाजपा तिरंगा यात्रा के साथ दंगा भी करवा सकती है. कासगंज में पिछले समय तिरंगा यात्रा में दंगा हुआ था. कासगंज में BJP ने कासगंज में भाजपा ने ही हिन्दू-मुसलमान के नाम पर दंगा कराया था. भाजपा ने हमेशा पिछड़ो, दलितों और खासकर मुसलमान भाइयों को धोखा देने का काम किया है. BJP बांटने की राजनीति करती है. समाजवादी सरकार बनने पर जातीय जनगणना कराई जाएगी.
Lucknow News Akhilesh Yadav Slam State Government Said BJP Can Get Riots With Tiranga Yatra Ann https://t.co/naVTqFMBVl
— TIMES18 (@TIMES18News) August 5, 2022
Akhilesh Yadav Attacks BJP : सपा नेता ने कहा था कि पूरे देश को समझना चाहिए कि RSS और BJP एक ही है. नागपुर में RSS के मुख्यालय पर पांच दशक तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया. समाजवादियों ने जनेश्वर मिश्र पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा सम्मान के साथ लगवाया था. श्री यादव ने कहा कि 15 हजार करोड़ की लागत से बने जिस बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था. वह पहली बारिश में ही ढह गया. इसकी जांच ED या CBI से कब होगी. भाजपा की जब सरकार आती है, महंगाई बढ़ा देती है. देश में इतनी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार कभी नहीं था. आज हर चीज के दाम बढ़ गए है. दूध, दही, घी, पर कभी टैक्स नहीं लगा था, भाजपा ने उस पर जीएसटी लगाकर महंगा कर दिया.
Must Read : कार्तिक आर्यन बोले- हीरो बनकर हो गया बोर, अब बनना चाहता हूं ‘विलेन’…
‘BJP can create riots through Tiranga Yatra…,’ alleges Akhilesh https://t.co/vVujSTJNzg https://t.co/IvdpQNEpHu #akhileshyadav #samajwadiparty #tirangayatra #brijeshpathak
— News track English (@newstrack_eng) August 5, 2022
Akhilesh Yadav Attacks BJP : अखिलेश ने कहा कि देश में 22 करोड़ युवाओं ने नौकरी के लिए फार्म डाला लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली. सरकार बताए कि अग्निवीर योजना में कितने नौजवानों को नौकरी दी गई. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पुलिस हिरासत में मौतें हुई है. कानून व्यवस्था नाम की राज्य में कोई चीज नहीं. लूट, अपहरण, हत्या, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं प्रतिदिन घट रही है. सबका साथ सबका विकास धोखा है. मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा नोटिसें दे चुका है इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का बुलडोजर चलना बंद नहीं हो रहा है. ऐसे हालात में उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश कैसे आएगा.
Must Read : नोरा फतेही ने गोल्डन गाउन में दिखाया सबसे सेक्सी लुक, फैंस के दिल घायल