मुंबई | Bollywood Films Flopping : हाल के दिनों में सबसे बड़े चर्चा का विषय ये है कि इन दिनों बॉलीवुड की फिल्में चल क्यों नहीं रही है जबकि साउथ के स्टार लगातार एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर दे रहे हैं. सोशल मीडिया में भी लगातार इन बातों की चर्चा हो रही है और लोग इसपर अपने-अपने तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे में जानेमाने अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड की फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह बताई है. आमिर ने अपने हिसाब से जवाब देने की कोशिश की है. हम ये बताएं कि आमिर ने क्या कहा उसके पहले आप ये जान लें कि बीते कुछ महीने में लगातार एक के बाद एक बड़ी बजट की फिल्में धरासायी हो गई है. इनमें ‘जर्सी’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘धाकड़’, ‘अटैक’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
First Watch this Video 🚫#BoycottLaalSinghChaddha #LalSinghChaddha #KareenaKapoor #Nepotism #AmirKhan pic.twitter.com/3MBv8nOYI8
— Kharab Post (@KharabPost) August 1, 2022
Bollywood Films Flopping : बॉलीवु़ड के कई बड़े स्टारों ने अपने हिसाब से इस पर अपनी राय दी है. इनमें सलमान खान से लेकर सलमान कई बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं. सभी ने अपने-अपने हिसाब से इसका जवाब दिया है. अब बॉलीवुड में एक के बाद बड़ी हिट देने के लिए जाने जाने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि हमारे फिल्म मेकर्स ऐसी स्टोरी ले रहे है, जिसे देखने में इंडिया के लोग इंटरेस्टेड नहीं है. इन स्टोरी से लोग अपने आप को जोड़ नहीं पा रहे है. वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्मों से दर्शक अपने आप जोड़ पा रहे है, जिसके चलते उनकी फिल्में काफी दमदार परफॉर्मेंस दे रही है.
Must Read :आमिर ने करीना को लेकर कह दी ये बड़ी बात…
Bollywood Films Flopping : आमिर खान के इस बयान का सोशल मीडिया में पूरी तरह से समर्थन किया जा रहा है. कई लोगों का मानना आमिर बिल्कुल सही कह रहे हैं उनका मानना है कि बॉलीनुड में लोग एक ही तरह की फिल्में देखर अब उब चुके हैं उन्हें कुछ नया चाहिए. इधर, साउथ की कहानी से लेकर लोगों किरदार भी पसंद आ रहे हैं. इसके साथ ही साऊथ की फिल्मों के एक्शन सींस भी हमेशा से लोगों को अपनी ओऱ खीचते रहे हैं.
Must Read :बड़े पर्दे को छोड़, अगस्त के पहले सप्ताह के OTT प्लेटफॉर्म रिलीज पर डालें नजर…