मुंबई | Singham 3 Shooting : बॉलीवुड में अक्सर जोडियों में काम को सराहने की एक बहुत पुरानी परंपरा रही है. इसके लिए कोई जरूरी नहीं है कि जोड़ी एक्टर और एक्ट्रेस की ही हो. फिल्मों में संगीतकार, डायरेक्टर के साथ भी एक्टर जोड़ी बनाकर काम करते रहे हैं और काफी सफल भी हुए हैं. ऐसी ही एक डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी की भी है. ये दोनों जब भी साथ आए तो लोगों को फूल ऑन इंटरटेनमेंट दिया है. ऐसे में इस जोड़ी के फैंस के लिए एक बार फिर से बड़ी खबर आई है. बताया गया है कि फिल्मकार रोहित शेट्टी,अजय देवगन के साथ अप्रैल 2023 में ‘सिंघम 3’ की शूटिंग करेंगे. सिंघम श्रृंखला की ये तीसरी फिल्म होगी बता दें कि पहली दो फिल्में काफी बड़ी हिट साबित हो चुकी हैं.
#RohitShetty is gearing up to start filming for #Singham3 along with #AjayDevgn He also promised to present the audience with the ‘biggest cop universe ever’. https://t.co/T83VlnB2Z7
— Mashable India (@MashableIndia) August 1, 2022
Singham 3 Shooting : रोहित औऱ अजय देवगन की बात करें तो दोनों ने साथ में गोलमाल और सिंघम जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी बनायी है. ऐसे में फैंस को इनके सिक्वेल को लेकर हमेशा इंतजार रहता है. हाल ही में रोहित शेट्टी ने बताया है कि वह अब सिंघम 3 पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि कि फिल्म सिंघम 3 की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल अजय देवगन और वो दोनों ही अपने कामों में बिजी हैं, इसलिए फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी. रोहित शेट्टी ने कहा कि हमने पहले से ही सिंघम 3 पर काम करना शुरू कर दिया है.
Must Read : लेस्बियन बेस्ड फिल्म में दीपिका के साथ कृति ! जानें पूरा मामला…
“We have already started working on #Singham3. It has been a long time since I made an out and out #Singham film. We start the shoot next year in April. It is going to be the biggest cop universe ever that we have made till date.”- Rohit Shetty. @ajaydevgn pic.twitter.com/y3J8kQ1wJp
— Review Bollywood ™ (@ReviewBollywoo1) August 1, 2022
Singham 3 Shooting : रोहित शेट्ठी ने कहा है कि बहुत लंबे अंतराल के बाद सिंघम सीरीज की फिल्म बनाने जा रही है. हम अगले साल अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. रोहित शेट्टी के अनुसार फिलहाल अजय देवगन अपने वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हैं और मैं भी अपकमिंग फिल्म सर्कस में बिजी चल रहा हूं. इसलिए, अप्रैल तक हम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा है कि ये फिल्म आज तक की बिगेस्ट कॉप यूनिवर्स फिल्म होगी. तो आप भी तैयार हो जाएं क्यों कि एक बार फिर से गाड़ियां उड़ेंगी और देखने को मिलेगा जबरदस्त एक्शन…
Must Read : जान्हवी कपूर ने सिंपल से जिम वियर में दिखाया अपना खूबसूरत लुक