लेस्बियन बेस्ड फिल्म में दीपिका के साथ कृति ! जानें पूरा मामला…

Kriti with Deepika :

Kriti with Deepika : दीपिका पादुकोण आज के समय में बॉलीवुड के सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक है. कम ही एक्ट्रेसेज हैं जो शादी के बाद भी अपनी फैन फॉलोइंग को मेंटेंन करने में कामयाब हो पाती है दीपिका उनमें से ही एक हैं. जहां एर ओर एक्टरों में उनके साथ काम करने के लेकर काफी क्रेज देखा जाता है वहीं दुसरी और कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज भी हैं जो दीपिका के साथ काम करने के लिए काफी उस्ताहित नजर आती हैं. ऐसे में उभरती हुईं एक्ट्रेेसेज कृति सेनन से पूछा गया कि आपको एक लेस्बियन फिल्म करना हो तो आप किसके साथ काम करना चाहेंगी तो कृति ने इसके जवाब में कहा कि मैं दीपिका के साथ काम करना चाहुंगी. आगे एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उनकी पर्सनालिटी से काफी प्रभावित हुं और अगर इस तरह की कोई फिल्म करना पड़े तो मैं अपने ऑपोजिट में उन्हें ही देखना चाहुंगी. बता दें कि बॉलिवुड में लेस्बियन थ्योरी के साथ कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन पर्दे पर उन्हें ज्यादा प्यार नहीं मिला है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही मुद्दों पर बनी फिल्मों के बारे में ….

गर्लफ्रैंड – 2004

Kriti with Deepika : बॉलीवुड में 2004 में एक फिल्म आई थी जिसमें अमृता अरोड़ा और ईशा कॉपीकर ने काम किया था. ये फिल्म एक लेस्बियन लव स्टोरी पर बेस्ड थी. लेकिन ना तो फिल्म को ज्यादा कुछ रिस्पांस मिला साथी ही दोनों ही एक्ट्रेसेज को लंबे समय तक काम मिलना बंद हो गया. इस फिल्म को भी उस समय काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. कहीं ना कहीं दोनों एक्ट्रेसेज भी आज इस फिल्म को करने का पछतावा जरूर करती होंगी.

फायर- 1996

Kriti with Deepika : शबाना आजमी एक ऐसी एक्ट्रेसे हैं जो हमेशा से पर्दे पर एक अलग तरह का किरदार निभाने के लिए जानी जाती रही हैं. हालांकि 1996 में आईं फायर को लेकर उन्हें लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ा. फिल्म में शबाना आजमी के साथ नंदिता दास दिखाईं दी थीं और उनके बीच कुछ इंटीमेट सीन्स भी फिल्माए गए थे जिसे लेकर बाद में काफी विवाद हुआ था.

Must Read : आमिर को सता रहा है फिल्म के फ्लॉप होने का डर, इसलिए OTT पर जल्द…

बधाई-दो

Kriti with Deepika : बधाई-दो हाल में 2022 में रिलीज की गई और इस फिल्म को भी खासा रिस्पांस नहीं मिला. इस फिल्म को पूरी तरह से लेस्बियन स्टोरी पर बेस्ड फिल्म तो नहीं कहा जा सकता है क्यों कि इसकी कहानी समलैंगिकता के आस-पास घुमती है. लेकिन हमेशा की तरह दर्शकों ने इस फिल्म को भी पूरी तरह से नकार दिया.

Must Read : आलिया भट्ट ने अपने मैटरनिटी फैशन से किया सबको हैरान, दिखा ग्लैमरस लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer