आलिया प्रेगनेंट के साथ हो गईं अब समझदार भी, विश्वास ना हो तो पढ़ लें बयान…

Alia's latest statement :

मुंबई | Alia’s latest statement : आलिया भट्ट ने एक बयान देकर ये साबित कर दिया है कि वो अब पहले से काफी समझदार हो गईं हैं. शुरू से ही आलिया की इमेज एक चुलबुली और क्यूट बच्ची वाली रही है. उन्हें हमेशा फिल्में भी ऐसी ही मिली और दूसरी और इसमें उनके व्यवहार ने भी मदद की. अब रणवीर कपूर से शादी के बाद वो मां भी बनने वाली हैॆं, प्रेगनेंसी की खबर से उनके फैंस को झटका जरूर लगा होगा लेकिन उनके हाल के बयानों से ये बात भी साफ है कि शादी के बाद आलिया काफी मेच्योर हो गईं हैं. आज एक्ट्रेस ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो आने वाले 100 साल की उम्र तक काम करना चाहती है. इसके साथ ही उनसे जब प्रेगनेंसी में काम और प्रोमोशन के स्ट्रेस को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि यदि आप फिट हो, हेल्दी हो, फाइन हो तो कोई आराम की जरूरत नहीं है. काम करना मुझे सुकून देता है, एक्टिंग मेरा पैशन है. मैं अभी भी अपने काम को उतना ही एन्जॉय कर रही हूं. मुझे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. भई अब आलिया से इतनी समझदारी की उम्मीद नहीं की जाती अगर ऐसा हो रहा है तो जाहिर है कि आलिया अब बच्ची नहीं रहीं.

Alia’s latest statement : एक समय वो भी था जब आलिया पर जोक्स और मीम्स सोशल मीडिया में खूब वायरल होते थे. लेकिन अब समय बदल गया है और आलिया एक मेच्योर एक्टर की तरह व्यहवार करने लगी हैं. आलिया फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. आलिया से प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म को प्रमोट करने के स्ट्रेस के बारे में पूछा गया. आलिया ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि काम मेरे दिल, दिमाग और आत्मा को जिंदा रखता है. इसलिए मैं 100 साल की उम्र में भी काम करूंगी. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ से आलिया बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं. वो ये फिल्म शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ कर रही हैं.

Must Read : आमिर को सता रहा है फिल्म के फ्लॉप होने का डर, इसलिए OTT पर जल्द…

Alia’s latest statement : आलिया के लिए ये फिल्म कई मायने में खास होने वाली है. इसके पीछे के कई कारण है कि सबसे बड़ा कारण तो ये है कि प्रेंगनेंसी के कारण आलिया को कुछ अंतराल के लिए ब्रेक लेना पड़ेगा. ऐसे में उनका प्रयास होगा कि वो एक ब्रेक के पहले दर्शकों के जहन में एक अच्छी फिल्म छोड़कर जाएं. ‘डार्लिंग्स’ फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ये फिल्म 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Must Read : सिंघम 3 की हो चुकी है तैयारी, फिर से दिखेगा जबरदस्त रोमांच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer