हार्दिक मे शानदार गेंदबाजी के बाद कहा- अब मैं भी फ्रंटलाइन तेज़ गेंदबाज़…

Hardik Pandya On Bowling :

नई दिल्ली | Hardik Pandya On Bowling : क्रिकेट में हर समय एक जैसा नहीं होता ये बात काफी हद तक सही है. इसके पीछे का कारण है कि जब भी बात खिलाड़ियों के फॉर्म की होती है तो अक्सर उनकी प्रतिभा के साथ नहीं देखा जाता है. IPL के पहले हार्दिक पांड्या अपने फॉर्म को लेकर जुझते नजर आ रहे थे और अब वो शानदार प्रदर्शन करते हुए सबके चहेते बन गए हैं. पांड्या ने अपने अंतर्राष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत एक बैकअप गेंदबाज़ी विकल्‍प के तौर पर की थी लेकिन अब उनका मानना है कि वो एक प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं. वेस्‍टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए पहले तीन T20 में अर्शदीप सिंह के बाद केवल हार्दिक ही ऐसे गेंदबाज़ रहे जिन्‍होंने पूरे चार ओवर किए थे. मंगलवार को इस्‍तेमाल हुई पिच पर हार्दिक ने वेस्‍टइंडीज़ के बल्‍लेबाज़ों को तेज़ गेंद और धीमी गेंद के मेल से परेशान किया.

Hardik Pandya On Bowling : WI के खिलाफ भारत के 2-1 से सीरीज़ में बढ़त बनाने के बाद हार्दिक ने कहा कि जब भी मैं गेंदबाज़ी कर रहा हूं, मुझे मज़ा आ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मुझे अपनी गेंदबाज़ी को सुनिश्चित करने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए क्योंकि मुझे एहसास हुआ है कि जब मैं गेंदबाज़ी करता हूं, तो यह टीम को बहुत संतुलन देता है. इससे कप्‍तान को भी आत्‍मविश्‍वास मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं पहले भी गेंदबाज़ी करता था, मैं तब उस समय गेंदबाज़ी पर आता था जब कोई अच्‍छी गेंदबाज़ी नहीं करता था. मुझे लगता है कि मैं अब कह सकता हूं कि मैं तीसरे या चौथे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर पूरे चार ओवर कर सकता है और बल्‍ले के अलावा गेंद के साथ भी उतना ही योगदान दे सकता हूं.

Must Read : काउंटडाउन हो गया शुरू, अगस्त में ही लॉंच हो जाएगा 5G


Hardik Pandya On Bowling : हार्दिक का मानना है कि ज़‍िंदगी में अगर आप हर पल के मजे़ ले रहे हैं और एक सकारात्‍मक सोच के साथ हैं तो परिणाम आपकी ओर जाएंगे. तो मेरे लिए यह परिणाम की बात नहीं है. यह इसके बारे में है कि मैं गेम को कैसे ले जाता हूं, कितनी स्‍मार्ट सोच रख रहा हूं और कैसे मैं परिस्थिति और माहौल का इस्‍तेमाल कर सकूं जो मुझे बल्‍ले या गेंद से मदद दे. बता दें कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा भी हार्दिक और आर अश्विन के मध्‍य ओवरों में की गई गेंदबाज़ी से ख़ुश हैं, जहां निकोलस पूरन और अन्‍य बल्‍लेबाज़ों को शांत रखा गया.

Must Read : आलिया प्रेगनेंट के साथ हो गईं अब समझदार भी, विश्वास ना हो तो पढ़ लें बयान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer