Aamir Khan On OTT : कोरोना महामारी के बाद से अब दर्शकों में थिएटर जाकर फिल्म देखने का क्रेज कम होता जा रहा है. अब लोग OTT प्लेटफॉर्म के आने के बाद लोग घर पर ही इंटरटेनमेंट चाहते हैं. यही कारण है कि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के बाद तुरंत ही OTT पर भी रिलीज कर दी जाती है. RRR जैसी सुपरहिट ब्लॉकबस्टर को भी मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने में देरी नहीं की. बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान एक लंबे अंतराल के बाद अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है जब इस बारे में आमिर खान से इस बारे में पूछा गया कि ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी तो आमिर ने इसका काफी मज़ेदार जवाब दिया.
Do you remember the moments when you first fell in love and everything around you felt brighter and more magical? ‘Main Ki Karaan?’ will entrancingly take you down this memory lane and fill you up with that warm feeling once again!https://t.co/hXaW6GZkM4 #MainKiKaraan? pic.twitter.com/jfoTUsycN6
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) August 3, 2022
Aamir Khan On OTT : सबसे पहले बता दें कि यह मजेदार जवाब इसलिए था क्योंकि आमिर खान की फिल्म सामान्य तौर पर ब्लॉकबस्टर साबित होती है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के रिलीज होने के 6 महीने बाद भी इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा. लेकिन आमिर खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई हैरानी नहीं होगी कि उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही ओटीटी पर रिलीज कर दी जाए. आमिर खान ने खुले मंच पर इस बात को स्वीकार किया कि आज ये दौर में लोग थियेटर जाकर फिल्म देखना कम पसंद करते हैं.
Must Read : आलिया भट्ट ने अपने मैटरनिटी फैशन से किया सबको हैरान, दिखा ग्लैमरस लुक
#TereHawaale, a song that resonates the feeling of pure love, out on 4th August!#LaalSinghChaddha #AamirKhan #KareenaKapoorKhan #MonaSingh @chay_akkineni @manavvij786 @atul_kulkarni #AdvaitChandan #KiranRao pic.twitter.com/sNhQ5bCPek
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) August 2, 2022
Aamir Khan On OTT : आमिर खान के इस बयान के बाद अब दूसरी ओर लोगों का ध्यान जाने लगा है. बॉलीवुड के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि आमिर खान को कहीं ना कहीं इस बात की भनक लग गई है कि यह फिल्म फ्लॉप होने वाली है. यही कारण है कि वह इस फिल्म के जल्द ही ओटीटी रिलीज की बात कर रहे हैं. आमिर का कहना है कि उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि फिल्म की रिलीज और ओटीटी रिलीज के बीच कम से कम 6 महीने का अंतराल होना चाहिए. उनका कहना है कि वह इस बार भी ऐसा प्रयास करेंगे लेकिन अभी कुछ भी कह पाना काफी जल्दबाजी होगी. ओटीटी रिलीज का आने वाले समय में जो होना होगा सो होगा लेकिन इतना जरूर है कि लोगो में लाल सिंह चड्ढा को लेकर माहौल बना हुआ है और वह इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
Must Read : रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया नया रिकॉर्ड, विराट को छोड़ा पीछे…