नई दिल्ली | 5G Launching News : देश में लंबे समय से लोग 5G नेटवर्क के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अब समय आ गया है जब लोगों को 5G की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. अब कंपन्नी द्वारा इस बात की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है. इससे सडुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा है कि उन्होंने फोन बनाने वाली कंपनियों एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5जी नेटवर्क समझौते किए हैं. इसके तहत इस महीने उपकरण की तैनाती शुरू की जाएगी. बता दें कि एयरटेल ने बीते दिनों 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी में बोली लगाई थी. एयरटेल ने एरिक्सन और नोकिया के साथ संपर्क और अखिल भारतीय प्रबंधित सेवाओं के लिए अपने संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि सैमसंग के साथ साझेदारी इस साल से शुरू होगी.
Is Reliance Jio launching its 5G services on August 15th? Akash Ambani drops hints https://t.co/W1Ul3NWZLl
— 91mobiles (@91mobiles) August 2, 2022
5G Launching News : सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने हाल ही में 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया था. इसके पहले नीलामी में भी भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया था. कंपनी ने कहा कि वह भारत में 5जी क्रांति की शुरुआत करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) गोपाल विट्टल ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5G सेवाएं शुरू करेगी.
Must Read : आलिया प्रेगनेंट के साथ हो गईं अब समझदार भी, विश्वास ना हो तो पढ़ लें बयान…
Official statement from Airtel ✅
Airtel 5G launching in August, 2022 in India.— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 3, 2022
5G Launching News : विट्टल ने कहा कि नेटवर्क समझौतों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5G कनेक्टिविटी का पूरा लाभ देने के लिए दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ काम करेगी. उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की अगुवाई दूरसंचार क्षेत्र करेगा और 5G सेवाओं से उद्योगों तथा भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में काफी बदलाव होने वाले हैं.
Must Read : सिंघम 3 की हो चुकी है तैयारी, फिर से दिखेगा जबरदस्त रोमांच…