- नई दिल्ली | Tricolor festival Amit Shah : आकाशवाणी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने देश के 91वें संस्करण में रविवार को देशवासियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक जन आंदोलन में बदल रहा है. उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उल्लेख करते हुए लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का भी आग्रह किया था. इसके बाद से भाजपा कार्यकर्ता और नेता लगातार अपने प्रोफाइल में तिंरगे की फोटो लगा रहे हैं. ऐसे में देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोगों से अपने सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आग्रह किया.
Addressing ‘Tiranga Utsav’, a befitting tribute to an exceptional freedom fighter Pingali Venkayya Ji on his birth anniversary. Watch live! https://t.co/4JyYaNphlN
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2022
Tricolor festival Amit Shah : श्री शाह ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर मैंने सोशल मीडिया खाते के प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगायी है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाने के लिए अपने सोशल मीडिया खाते की ‘डीपी’ (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगे की फोटो लगाएं. गृहमंत्री ने इससे पहले कहा था कि तिरंगा देश को जोड़ने के अलावा सभी को राष्ट्र की सेवा में समर्पित होने की प्रेरणा देता है.
Must Read : एशिया कप में ‘घायल शेरों’ के सामने होगी ‘जंगली बकरी’…
It is a special 2nd August today! At a time when we are marking Azadi Ka Amrit Mahotsav, our nation is all set for #HarGharTiranga, a collective movement to celebrate our Tricolour. I have changed the DP on my social media pages and urge you all to do the same. pic.twitter.com/y9ljGmtZMk
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2022
Tricolor festival Amit Shah : इधर, संस्कृति मंत्रालय की ओर ने कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित तिरंगा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. भारत के राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर माने जाने वाले वेंकैया की 146वीं जयंती के उपलक्ष्य में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बताया गया कि तिरंगा उत्सव में हर घर तिरंगा गीत और वीडियो भी जारी किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि शाम के समय कैलाश खेर और अन्य लोकप्रिय गायक कार्यक्रम दे देंगे.
Must Read : घर पर बनाए स्वाद से भरपूर आलू कीमा