कार्तिक और कियारा की फिर जमेगी जोड़ेगी, कंट्रोवर्सी के कारण बदला फिल्म का नाम…

Kiara And Kartik

मुंबई | Bollywood Latest Film : बॉलीवुड में शुरू से ही जोड़ियों का बोलबाला रहा है. हमेशा से एक्टर जोड़ियों में काम करते हुए प्रसिद्ध हुए हैं. ऐसे में मशहूर हो चुकी जोड़ी एक बार फिर से साथ में नजर आने वाली है. भूल-भूलैया -2 के बाद अब एक बार फिर से कियारा और कार्तिक (Kiara And Kartik) पर्दे पर साथ-साथ दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री की जमकर तारीफ हुई है और दोनों साथ में खासे जचे भी हैं. फिल्म ने भी अच्छा प्रदर्षण करते हुए 200 करोड़ रूपये की कमाई की थी. ऐसे में एक बार फिर से साजिद नाडियाडवाला ( Sajid Nadiadwala ) की फिल्म में लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन फोटो रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म का नाम ‘सत्यप्रेम की कथा’ रखा गया है. जानकारी के अनुसार ये एक कॉमेडी-ड्रामा ( Comedy Drama ) फिल्म होगी.

Kiara And Kartik
Source : Hindi News

Bollywood Latest Film : बता दें कि पहले इस फिल्म का टाइटल ‘सत्यनारायण की कथा’ था और विवाद की अनुमान के बाद इस फिल्म के टाइटल को चेंज कर दिया गया है, अब इस फिल्म का टाइटल सत्यप्रेम की कथा होने वाला है. इस बात की जानकारी कार्तिक ने कियारा के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फिल्म से फर्स्ट लुक मोशन फोटो शेयर कर दी है. कार्तिक ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया है कि फिल्म का टाइटल ‘सत्यनारायण की कथा’ से बदलकर ‘सत्यप्रेम की कथा’ कर दिया गया है.

Must Read : अलाया एफ ने मालदीव वेकेशन से प्रिंटेड बीच वियर में दिखाया सुपर हॉट लुक

Bollywood Latest Film : कार्तिक ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ से कियारा के साथ का फर्स्ट लुक मोशन फोटो शेयर कर लिखा कि “हैप्पी बर्थडे कथा. तुम्हारा सत्यप्रेम. फोटो में कार्तिक ग्रे टी-शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और कियारा व्हाइट टॉप पहने नजर आ रही हैं. फोटो के साथ बैकग्राउंड में फिल्‍म का एक रोमांटिक म्‍यूजिक भी बज रहा है. इस फिल्म का निर्देशन समीर विध्‍वंस ने किया है और ये साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी बताई जा रही है.

Must Read : कपड़े उतार कर कमाया नाम, अब जब सबके खुल गए तो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer