Ind Vs Pak : नई दिल्ली | भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से काफी रोमांचक होता है. दोनों ही देशों के बीच का आपसी तनाव खेल के मैदान भी नजर आता है. खिलाड़ियों के साथ ही दर्शक भी उतने ही हैरान और परेशान नजर आते हैं. हर एक गेंद और हर एक रन का दर्शक मजे लेते दिखाई देते हैं. ऐसे में एक बार फिर से आप सब आपने दिलों को थाम लें क्यों भारत-पाक की भीड़त के लिए बिगुल बज गया है. दोनों ही टीमें जल्द ही T20 मुकाबले में आमने-सामने होने वाली है. जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच चार सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला होने की पूरी संभावना है. भारत पहली बार एक वर्ल्ड कप में भारत से मैच हारा था जिसके बाद से भारत एक घायल शेर की तरह ही और पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मारखोर ( जंगली बकरी) है.
In the coming months India and Pakistan might end up playing a lot more than in the last few years. The neighbours will first meet in Asia Cup and later in World T20. In both tournaments they can end up playing more than once.https://t.co/ahC7YMjdsK
— Express Sports (@IExpressSports) August 2, 2022
Ind Vs Pak : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक T20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की. इस बात की काफी संभावना है कि एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम के ज्यादातर सदस्य T20 विश्व कप की टीम में होंगे. जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के भी प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला होगा. फाइनल 11 सितंबर को होगा. एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा.
The wait is finally over as the battle for Asian supremacy commences on 27th August with the all-important final on 11th September.
The 15th edition of the Asia Cup will serve as ideal preparation ahead of the ICC T20 World Cup. pic.twitter.com/QfTskWX6RD
— Jay Shah (@JayShah) August 2, 2022
Ind Vs Pak : कार्यक्रम के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम (अभी तय होना बाकी है) के साथ है जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा. भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें है. दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी. इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है.
Must Read : कार्तिक और कियारा की फिर जमेगी जोड़ेगी, कंट्रोवर्सी के कारण बदला फिल्म का नाम…
Group A: भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर
Group B : श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
Must Read : सोशल मीडिया पर फिर छा गईं ईशा, आप भी देख लें वीडियो…