Mumbai | Bollywood’s Bold Stars : बॉलीवुड में इन दिनों बोल्ड सीन्स की भरमार हो गई है. शायद ही कोई ऐसी फिल्म होगी जिसमें किसिंग सीन्स नहीं दिखाए जाते होंगे. ऐसे में कुछ ऐसे भी एक्टर्स हैं जिन्होंने पहले इस काम की बदौलत ही काफी नाम कमाया था. जी हां, आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों की जिनके लिए आज के इस दौर में खुद को बॉलीवुड में सक्रिय रख पाना मुश्किल हो गया है. वैसे तो इन सितारों की खासी लंबी लिस्ट है लेकिन आज के अंक में हम 3 ऐसे सितारों की बात करेंगे जिनके लिए एक समय में फैंस पागल हुआ करते थे लेकिन अब लोगों को उन्हें पर्दे पर देखने में ज्यादा रूची नहीं रही.
1. इमरान हाशमी
Bollywood’s Bold Stars : इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सिरीयल किसर इमरान हाशमी का. जी हां इमरान का एक दौर था जब लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते थे और फिल्मों के पर्दे पर लगते ही दर्शक इसे देखने के लिए टूट पड़ते थे. इसके पीछे कई कारण हुआ करते थे. सबसे पहला कारण था कि इमरान की फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबान पर जगर पा लेते थे. इसके साथ ही बोल्ड सीन्स की तो एक कारण तो एक बड़ कारण होता ही था . लेकिन अब जहां लगभग हर एक्ट किसिंग सीन देने लगे हैं तो इमरान का क्रेज निश्चित तौर पर कम हुआ है.
View this post on Instagram
2. मल्लिका शेरावत
Bollywood’s Bold Stars : हरियाणा से आई मल्लिका ने मर्डर और ख्वाहिश जैसी फिल्में कर एक बार शौहरत पा ली थी. एक समय में मल्लिका को देखने के लिए लोगों सड़कों पर घंटों खड़े रहते थे. हालात तो ऐसे थे कि डायरेक्टरों का प्रयास होता था कि मल्लिका को लेकर फिल्म में कम से कम एक आइटम सॉंग तो जरूर रखा जाए. इसके पीछा का कारण होता था कि लोग मल्लिका को स्क्रीन में देखने के लिए बेताब दिखाई देते थे. लेकिन अब जब किसी भी एक्ट्रेस को बोल्ड सीन्स देने से परहेज नहीं है तो फिर मल्लिका को काम मिलने में परेशानी तो होने लगी है.
View this post on Instagram
Must Read : सिद्धार्थ रॉय कपूर के बर्थडे में आने वाले सितारों की देखे लिस्ट…
3. बिपाशा बसु
Bollywood’s Bold Stars : बिपाशा बसु ने एक या दो नहीं बल्कि कई बॉलीवुड फिल्में की हैं. उन्हें एक स्टाब्लिश एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाता रहा है. लेकिन ये भी सच है कि आज के समय में बिपाशा के पास कोई काम नहीं है. आप बिपाशा की पहले की फिल्मों पर अगर गौर करें तो आपको भी ये समझ आ जाएगा कि उनकी फिल्मों में बोल्ड सीन्स का जबरदस्त डोज हुआ करता था लेकिन अब कई एकेट्रेसेज इसके लिए तैयार हैं.
View this post on Instagram
Must Read : सनी लियोन ने दिखाया अपना फॉर्मल लुक और गुस्से में काट डाला पेड़