हॉलीवुड की इन फिल्मों ने बनाया है सबका बचपन…

Best Hollywood Films :

Best Hollywood Films : ऐसे तो हमारे देश में खास वर्ग है जो हमेशा से हॉलीवुड की फिल्मों को सराहाता रहा है. लेकिन 90 के दशक में कुछ ऐसी हॉलीवुड फिल्में भी आई जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. आपने भी अगर इन फिल्मों को देखा है तो यह कहा जा सकता है कि आपने भी एक शानदार बचपन जिया है. तो आइए आपकी यादों को ताजा करते हुए हम ऐसे ही कुछ फिल्मों की एक झलक देखते हैं जो आजतक हमारे दिमाग में बसे हुए हैं….

1) मैट्रिक्स

Best Hollywood Films : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मैट्रिक्स फिल्म का. दुनिया में मशीनों का मानवता पर कब्जा करने को लेकर बनाई गई इस फिल्म में शानदार एक्शन देखने को मिला था. इस फिल्म की कई श्रृंखलाएं आई और सभी को दर्शकों का प्यार मिला. अगर आपने भी इस फिल्म को देखा होगा तो आपको यह पता होगा कि इसके एक्शन सींस कई बार बॉलीवुड में दोहराए गए हैं. 90 के दशक में आई इस फिल्म के सींस लोगों के जेहन में आज भी बसे हैं.

2) टर्मिनेटर ट्रायलॉजी

Best Hollywood Films : शायद इस फिल्म के बारे में कुछ भी बात करना बेकार होगा क्योंकि आपने ये फिल्म तो जरूर ही देखी होगी. इस फिल्म में भी मशीनों और इंसानों के बीच की भिड़ंत दिखाई गई थी. लेकिन रोबोट बने अर्नाल्ड ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. इसके भी समय-समय पर कई पार्ट्स रिलीज किया और दर्शकों को ये सारे खासे पसंद आए. इस फिल्म के हिट होने के बाद रॉबर्ट बेस्ड फिल्म बनाने की लगभग एक होड़ सी मच गई और कई फिल्में आई. हालांकि इनमें से ज्यादातर पर्दे पर वह कमाल नहीं कर पाईं.

Must Read : रणवीर सिंह ही नहीं ये भी हुए ‘न्यूड’, मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी हैं लिस्ट…

3) हैरी पॉटर

Best Hollywood Films : ये फिल्म दुनिया में सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में से एक है. विशेषकर बच्चों के लिए तैयार की गई जादू से भरपूर इस फिल्म को बड़ों ने भी उतना ही प्यार दिया. हालांकि अब इस फिल्म के सभी बाल कलाकार बड़े हो चुके हैं और एक बार फिर से हैरी पॉटर बनाई जा रही है. भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के बच्चों ने इस फिल्म को देखकर अपना बचपन गुजारा है. इस फिल्म की भी मिलती-जुलती कहानी को कॉपी करने की लगभग हर भाषा में कोशिश की गई. लेकिन अपने आप में यह फिल्म एक इतिहास है.

Best Hollywood Films : इनके अलावा भी हॉलीवुड की कई फिल्मों को भारत में खूब प्यार मिला जिनमें होम अलोन, बैक टू द फ्यूचर, इंडियाना जॉन्स, जुरासिक पार्क, द मम्मी, मिशन इंपॉसिबल, मैन इन ब्लैक,जुमांजी, टाइटेनिक और नार्निया जैसी फिल्में शामिल हैं.

Must Read : भरी महफिल में Malaika Arora और अर्जुन कपूर एक दुसरे की आँखों में खोए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer