रणवीर सिंह ही नहीं ये भी हुए ‘न्यूड’, मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी हैं लिस्ट…

Ranveer Singh Latest :

Ranveer Singh Latest : रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से खासा चर्चा में है. आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह अपने सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो डाले जाने की वजह से खबरों में आए हैं. बॉलीवुड से लेकर अन्य सेलिब्रिटीज तस्वीर पर अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना ही नहीं है मायानगरी मुंबई में एक्टर के खिलाफ एक FIR भी दर्ज की जा चुकी है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस तरह की फोटोज़ डालने वाले पहले एक्टर हैं. इसके पहले भी कई ऐसे बॉलीवुड एक्टर हुए हैं जिन्होंने स्क्रीन पर न्यूड होना स्वीकार किया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी नाम आता है. तो आइए जानते हैं कि बॉलीवुड में ऐसे कौन से सितारे हैं जिन्होंने अपनी न्यूड या सेमीन्यूड छवि फैंस के साथ साझा की है…

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

1) आमिर खान

Ranveer Singh Latest : बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान भी PK में एक रेडियो के पीछे न्यूड नजर आए थे. फिल्म के पोस्टर में भी आमिर खान की यही तस्वीर साझा की गई थी. उस समय भी सोशल मीडिया में काफी हंगामा मचा था और आमिर खान पर न्यूडिटी फैलाने के आरोप लगाए गए थे. हालांकि बाद में फिल्म पर्दे पर लगने के बाद लोगों को आपत्ति नहीं रही क्योंकि कहानी की कुछ डिमांड ही ऐसी थी.

Must Read : भरी महफिल में Malaika Arora और अर्जुन कपूर एक दुसरे की आँखों में खोए

Ranveer Singh Latest :
Image Source : The Economice Time

2) रणबीर कपूर

Ranveer Singh Latest : बॉलीवुड में रणबीर कपूर की इंट्री काफी धमाकेदार हुई थी. हालांकि ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन रणबीर कपूर का तौलिया गिराना काफी प्रसिद्ध हुआ. हालांकि सिम को पूरी तरीके से न्यूड नहीं कह सकते लेकिन फिर भी काफी हद तक इसे बोल्ड ही माना जाएगा. संजय लीला भंसाली की ये फिल्म भले ही ना चली हो लेकिन इस एक सीन ने रणवीर कपूर को जरूर फेमस कर दिया.

Ranveer Singh Latest :
Image Source : Zee News

3) जॉन अब्राहम

Ranveer Singh Latest : जॉन अब्राहम बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्टर के तौर पर देखे जाते हैं. आपको उम्मीद होगी कि जॉन अब्राहम ने भी अपने किसी फिल्म में बॉडी दिखाने के क्रम में न्यूडिटी को अपनाया होगा लेकिन ऐसा नहीं है. न्यूयॉर्क फिल्म के एक सीन में जॉन अमेरिकी जेल में बंद दिखाए गए थे. इसी सीन के दौरान जेल में जॉन पूरी तरह से न्यूड नजर आए. हालांकि यह बाकी के दो एक्टरों द्वारा किए गए सीन से काफी हटकर था. जॉन अब्राहम के अलावा नील नितिन मुकेश भी मधुर भंडारकर की फिल्म जेल में न्यूड सीन करते नज़र आए.

Ranveer Singh Latest :
Image Source : CinemaHolic

Must Read : OMG तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा का इंटिमेट प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer