फिरोजाबाद | flower On kavadis : देश में पिछले कुछ समय से राजनीतिक कारणों और बयानों के कारण सामाजिक माहौल पर खासा असर पड़ा है. कई जगहों से सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आए हैं. हालांकि अभी भी लोगों के अंदर अनेकता में एकता वाली भावना व्याप्त है यहीं कारण है कि कुच लोग इन परिस्थितियों में सामाजिक सौहार्द का संदेश देने में पीछे नहीं हटते हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद तहसील से सामने आईं हैं. यहां रहने वाले मुसलमान भाईयों ने सोमवार को कैंप लगाकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उनका स्वागत किया. श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आज तब सांप्रदायिक सौहार्द एवं हिंदू-मुस्लिम एकता की नई मिसाल देखने को मिली.
Great work firozabad police https://t.co/E0Gw2o1nb4
— लोधी उदयवीर सिंह (@Udaylodhirajput) August 1, 2022
flower On kavadis : शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड पर मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इसके साथ ही उनको फल एवं शरबत देकर उनकी सुखद यात्रा की कामना की. इस दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. बता दें कि आगरा जिले का बटेश्वर धाम प्राचीन शिव मंदिर है, जहां कासगंज के सोरों से जल भरकर लाने वाले कांवड़िए श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं. ये कांवड़िये शिकोहाबाद होकर गुजरते हैं.
Must Read : सुजैन ने शेयर बॉयफ्रेंड के साथ की डाली रोमांटिक वीडियो, हुई वायरल…
flower On kavadis : मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कांवड़ियों के स्वागत की सराहना जिलाधिकारी ने भी की. उन्होंने मौके पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल हिंदू मुस्लिम एकता को प्रदर्शित करते हैं बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को भी मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विकास एवं आपसी सामंजस्य का मार्ग प्रशस्त होता है. रंजन ने कहा कि शिकोहाबाद में हुए इस कार्यक्रम की चारों ओर चर्चा है और इसे नई मिसाल के रूप में देखा जा रहा है.
Must Read : हॉलीवुड की इन फिल्मों ने बनाया है सबका बचपन…