मुंबई | Lal Singh Chaddha : आमिर खान और करीना कपूर खान की मुख्य भूमिका वाली लाल सिंह चड्ढा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में इन दोनों के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्या भी नजर आने वाले हैं. नागा के फैंस को काफी पहले से ‘लाल सिंह चड्ढा’ से उनके लुक का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है. इस फिल्म से नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म से मेकर्स ने नागा चैतन्य का लुक जारी किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
#LalSinghChaddha: @chay_akkineni‘s first look: #NagaChaitanya in an army camouflage outfit with a wide smile looks exquisite in the poster, which was unleashed by megastar @KChiruTweets.
https://t.co/EFz1gU3SdI#Balaraju #AamirKhan #LaalSinghChaddhaOnAUG11th #Chiranjeevi— TOI ETimes Telugu (@ETimesTelugu) July 20, 2022
Lal Singh Chaddha : आमिर खान प्रोडक्शन की ओर से ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया कि पेश है बोडिपलेम से बलाराजू…चैतन्य अक्किनेनी द्वारा अभिनीत! लव यू हमारे युवा सम्राट !’ इस फिल्म में वह सैनिक बलाराजू का किरदार निभा रहे हैं. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है. फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य की भी अहम भूमिका में हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है.
Must Read : कियारा आडवाणी ने दिखाया अपना सबसे बोल्ड लुक, ब्रालेस होकर…
Thank you so much sir ! Your support means a lot https://t.co/jw2KaGAD3b
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) July 20, 2022
Lal Singh Chaddha : लाल सिंह चड्ढा में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्व कप, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्रा और 1999 का कारगिल युद्ध आदि को दिखाया जाएगा. ऐसे में दर्शकों को एक बार से उन खास पलों को एक बार फिर से फिल्म के माध्यम से जीने का मौका मिलेगा जिसके लेकर फिल्म के कलाकारों के साथ ही निर्माता और निर्देशक भी तैयार हैं. इस फिल्म को काफी पहले ही पर्दे पर प्रदर्शित किया जाना था लेकिन करीना कपूर की प्रेगंनेंसी के कारण फिल्म लगातार आगे खिसकती चली गई. अब अंतत: ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी.
Must Read : न्यूजीलैंड के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने बनाया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड