मुंबई | Ananya Pandey New Movie : पिछले कुछ सालों में दक्षिण भारतीय फिल्मों का देशभर में शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि डायरेक्टर इन दिनों बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के कालाकारों को मिला कर फिल्में बना रहे हैं. इसके पीछे का कारण भी स्पष्ट है कि वो दोनों तरफ के दर्शकों को फिल्म से जोड़ना चाहते हैं. यहीं कारण है कि हाल के दिनों की फिल्में एक से ज्यादा भाषा में रिलीज की जा रही है. इसी कड़ी में ऐसी ही एक फिल्म साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
India,
We give you Mass. Action. Entertainment.
We give you The #LigerTrailer 🔥
ATTACK!🤙– https://t.co/fNcFt4xZSu#LIGER#LigerOnAug25th
Aug 25th Worldwide release! @TheDeverakonda @MikeTyson @karanjohar #PuriJagannadh @Charmmeofficial @apoorvamehta18 @iamVishuReddy pic.twitter.com/svc5k3wGPq— Ananya Panday (@ananyapandayy) July 21, 2022
Ananya Pandey New Movie : बता दें कि विजय और अनन्या की ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत लाइगर की खूबियों के बखान से होती है, जिसमें लाइगर की मां कहती है- ‘एक लायन और टाइगर की औलाद है ये…क्रॉस ब्रीड है मेरा बेटा..’ इसके बाद विजय देवकोंडा का एक्शन अवतार नजर आता है और आवाज आती है- ‘न मैं लायन न मैं टाइगर…दोनों का मिक्स मैं हूं लाइगर’. विजय के साथ इस ट्रेलर में अनन्या पांडे का भी एकदम अलग अवतार नजर आ रहा है.
Must Read : कियारा आडवाणी ने दिखाया अपना सबसे बोल्ड लुक, ब्रालेस होकर…
Ananya Pandey New Movie : फिल्म के बारे में जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार लाइगर में विजय देवरकोंडा एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में नजर आने वाले हैं. वहीं दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे. पुरी जगन्नाध निर्देशित यह फिल्म इस साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.
Must Read : न्यूजीलैंड के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने बनाया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड