OTT पर इस हफ्ते रिलीज हुईं हैं य़े बेहतरीन Web Series …

Latest OTT Release :

Latest OTT Release : अब वो पहले की बात हो गई जब नई फिल्मों के लिए लोगों को शुक्रवार तक का इंतजार करना पड़ता था. अब फिल्मों के साथ ही दर्शकों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये दौर कोरोना महामारी के बाद आया है जब लोगों को घर बैठे बिना सिनेमाघर गए OTT श्रृंखलाओं ने खूब इंटरटेन किया. इस मौके को OTT के कलाकारों ने भी कुछ ऐसा भुनाया कि आज वो घर-घर में जाने जाते हैं. ऐसे में ये सप्ताह OTT लवर्स वीकेंड होगा बेहद ख़ास रहा. अगर इस वीकेंड आपको घर से कहीं बाहर जाए बिना परिवार के साथ कुछ खास देखकर इंजाव्य करना हो तो आप OTT पर रिलीज हुए इन वेब सीरीज को देखकर पूरा इंजाव्य कर सकते हैं.

जादूगर

Latest OTT Release : इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है जादूगर का जो एक कॉमेडी मूवी है. इसे 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा चुका है. इस मूवी में पंचायत फेम जितेंद्र कुमार के साथ जावेद जाफरी लीड रोल में हैं. वहीं इस फिल्म को Suraj Paraswani ने डायरेक्ट किया है. ये भले ही एक फिल्म है लेकिन इसे सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया गया है.

शूरवीर

Latest OTT Release : इस हफ्ते रिलीज होने वाली दूसरी वेब सीरीज है ‘शूरवीर’. इसे भीू डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 जुलाई को स्ट्रीम किया गया है. ये अपने आप में काफी खास है क्यों कि इस वेब सीरीज में आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के जांबाज सैनिकों की कहानी दिखाई गई है. इस शो में इसमें मकरंद देशपांडे, मनीष चौधरी, साहिल मेहता और शिव्या पठानी जैसे स्टार्स नजर आएंगे. इसे कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसे हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली भाषा में भी देखा सकता है.

जाल शो

Latest OTT Release : ज्यादाचर हॉट और सेंशेनल वेब सीरीज बनाने वाले एप उल्लू पर ‘जाल’ शो 21 जुलाई से स्ट्रीम हो रहा है. उल्लू एप रिलीज़ होने वाली इस वेब सीरीज का ट्रेलर लोगों के बीच पहले से काफी प्रचलित है. इसकी कहानी की बात करें तो रिलेशनशिप के इर्द गिर्द घूमती है. इस शो में पिता, दो बेटों और बहू के उलझे हुए रिश्तों की कहानी दिखाई गई है. इसमें हमेशा की तरह दर्शकों के लिए सेशेनल सीन्स के भरमार है.

Must Read : बॉलीवुड के दिग्गज भी फेल हैं आधार कार्ड और पासपोर्ट में, ‘बाहुबली’ प्रभास का सबसे बुरा हाल…

इंडियन प्रीडेटर : द बुचर ऑफ दिल्ली

Latest OTT Release : इस समय खूब सुर्खियों में अगर कोई OTT है तो वो है ‘इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली’. ये एक सच्ची क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. इस वेब सीरीज में दिल्ली के एक बेरहम सीरियल किलर की कहानी है, जिसने लोगों के बेरहमी से टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उनके शरीर के अंगों को शहर के चारों ओर फेंक दिया था. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 20 जुलाई यानी की कल रिलीज की जा चुकी है.

Must Read : बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर जुल्म के खिलाफ, पेरिस में प्रदर्शन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer