बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर जुल्म के खिलाफ, पेरिस में प्रदर्शन…

Demonstrations in Paris Minorities

Demonstrations in Paris Minorities : बांग्लादेश में लगातार हो रहे अल्पसंख्यकों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर दुनिया भर में विरोध किया जा रहा है. ऐसे में हिन्दू समुदाय के शिक्षकों की सिलसिलेवार हत्याओं के विरोध में फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बांग्लादेश समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया. विश्व हिन्दू महासंघ की एक विज्ञप्ति के अनुसार पेरिस के ऐतिहासिक रिपब्लिक स्क्वॉयर में एक मानव श्रृंखला भी बनायी गयी. उदीची शिल्पागोस्ती फ्रांस, एफपीएस बंगला (फ्रांस) विश्व हिन्दू महासंघ, एचआरसीबीएम फ्रांस चैप्टर, हिन्दू बौद्ध ईसाई एकता परिषद फ्रांस, विश्व बौद्ध महासंघ, इकत्तर मुक्तिजोद्धा चेतना सरंक्षण परिषद एवं अन्य संगठनों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया.

Demonstrations in Paris Minorities : प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की सरकार द्वारा एक भी दोषी के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया. इसके साथ ही मांग की कि इन घटनाओं की जांच करायी जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये. इस्लाम के अपमान के फर्जी मामलों को अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीड़न का आधार नहीं बनने दिया जाये. प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और इसके लिए सरकार के द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

Must Read : इन सेेलिब्रिटी को लव बाइट्स के कारण भरी महफिल में होना पड़ा शर्मसार

Demonstrations in Paris Minorities : आंकड़ों की मानें तो बांग्लादेश में वर्ष 2022 में बीते 6 महीने में 79 हिन्दुओं की हत्या की गयी. 77 हिन्दुओं का अपहरण किया गया और 95 हिन्दुओं का बलपूर्वक धर्मान्तरण कराया गया. इस्लाम का अपमान करने के आराेप में हिन्दू शिक्षकों को धमकी देने, उत्पीड़न करने, अपमानित करने के करीब दस मामले दर्ज किये गये और उन्हें गिरफ्तार किया गया. एक शिक्षक की हत्या भी की गयी है. इनके अलावे भी कई मामले हैं जो सामने नहीं आए हैं. कुल मिलाकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हालत खराब है और आने वाले समय में भी स्थिति में कोई सुधार की गुरंजाइश नहीं है.

Must Read : कियारा आडवाणी ने दिखाया अपना सबसे बोल्ड लुक, ब्रालेस होकर……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer